बड़ी खबर : छग के इस ज़िले में नशे की हालत में नाली में गिरा सुरक्षाकर्मी, दम घुटने से हुई मौत

355

सिटी न्यूज़ रायपुर। बिलासपुर। जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहाँ शराब के नशे में सुरक्षाकर्मी औंधे मुंह नाली में गिर गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई । तोरवा छठ घाट रोड में जेजे अस्पताल के पास रहने वाला मृतक अभिषेक किस्पोट्टा सुरक्षा गार्ड का काम करता था। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि वह शराब पीने का आदी था। मंगलवार रात में भी वह शराब के नशे में चूर था। नशे की हालत में वह अपने घर के ही पास वृंदावन सेलिब्रेशन के सामने नाली में औंधे मुंह गिर गया। वह इस कदर नशे में चूर था कि नाली से बाहर नहीं निकल पाया, जिससे गंदे नाले में दम घुटने से उसकी मौत हो गई। सुबह किसी ने इसकी सूचना तोरवा पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग पंचनामा की कार्यवाही कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।