

सिटी न्यूज़ रायपुर। बिलासपुर। देश में होली बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा था इसी दिन होलिका दहन के मौके पर ही एक छोटी सी विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। तखतपुर क्षेत्र अंतर्गत चुलघट रोड दुर्गा मंदिर के पास हुई इस घटना के 6 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, पुलिस को होलिका दहन के दौरान 32 वर्षीय युवक की चार युवकों के द्वारा मिलकर हत्या की जानकारी मिली थी। वारदात की सूचना पर तत्काल एक्शन लेते हुए एसपी के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी (ग्रामीण) राहुल देव शर्मा व एसडीओपी कोटा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी तखतपुर टी.आई. एसआर साहू के नेतृत्व में क्राइम स्क्वाड (ACCU)और थाना तखतपुर स्टाफ की संयुक्त टीम बनाकर आरोपियों की धरपकड़ में लगाया गया।
देर रात आरोपियों की धरपकड़ के चले अभियान में तखतपुर पुलिस मुखबिर सूचना पर आज सुबह मुंगेली के बरेला गांव के पास रोड से कुछ दूरी खेत में बने झोपड़ी में छिपे चारों आरोपियों को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया और आरोपियों को थाना लाकर पूछताछ करने पर आरोपी अजीत धुरी अपने भाई अजय धूरी और अपने दो करीबी अंकित धूरी, चखू धुरी के साथ मिलकर पूर्व जमीन विवाद को लेकर आशीष धुरी (मृतक) की धारदार चाकू से हत्या की बात कबूल की।

