बड़ी खबर : छग के इस ज़िले में खुलेगा एक और AIIMS, मिली मंजूरी

471
Lotus dental clinic Birgaon

सिटी न्यूज़ रायपुर। बिलासपुर। जल्द ही छत्तीसगढ़ को एक नया एम्स मिलने वाला हैं। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इसकी जानकारी दी है। टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर बताया कि समस्त प्रदेशवासियों को अत्यंत संतोष से सूचित करना चाहता हूं कि बिलासपुर में एम्स खोले जाने के प्रस्ताव पर सहमति प्राप्त हो गई है। प्रदेश में एक नए एम्स की स्थापना से स्वस्थ्य व्यवस्था को एक अभूतपूर्व मजबूती प्राप्त होगी।

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन बिलासपुर में एम्स खोलने का मुद्दा सदन में उठा था।कांग्रेस विधायक शैलेष पांडेय ने बिलासपुर में एम्स खोलने का मुद्दा उठाया था और कहा- जब भी एम्स खोला जाए, बिलासपुर में ही खोला जाए। बीजेपी विधायक धरमलाल कौशिक ने भी समर्थन किया। विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा क्या इस सदन ने एक शासकीय संकल्प भेजा जाएगा? नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा राज्य की ओर से जब भी पहल की जाए, एम्स बिलासपुर में खोला जाए, इस दिशा में प्रयास किया जाना चाहिए।