बड़ी खबर : लोहा चोरों के हौसले बुलंद, घर के बाहर खड़ी गाड़ी के चारों पहिए ले उड़े चोर

483
Lotus dental clinic Birgaon

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। छत्तीसगढ़ के भिलाई में इन दिनों लोहा चोरों का आतंक छाया हुआ है। ऐसा ही एक मामला जामुल थाने के अंतर्गत आया है जिसके मुताबिक चोरों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ी के चारो पहियों तक की चोरी कर ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ढांचा भवन कुरुद तालाब के बाजु में स्थित अक्षरधाम कॉलोनी की निवासी भरत सिन्हा ने अपनी कार सीजी CG07 CH6675 को घर के बगल वाले प्लाट में खड़ा किया था , सुबह उठकर उन्होंने अपनी कार के चारों पहिये गायब पाए। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों ने जैक से कार को उठाकर पहियों की चोरी कर ली और पत्थरों के सहारे कार को खड़ा करके जैक भी लेकर चले गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और फ़िलहाल मामले की जाँच कर रही है।

पुलिस का कहना है कि ये घटना रात के करीब 12 बजे से 3 बजे के बीच की है। अक्षरधाम कॉलोनी में ये चोरी की पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी यहाँ तार फेसिंग की चोरी हो चुकी है , इसके साथ ही यहाँ खड़ी गाडी को भी आग लगा दिया गया था। नए बन रहे मकानों के लिए रखे गए लोहे और मोटर पंप तक की चोरी हो चुकी है जिसकी शिकायत पुलिस में कई बार की जा चुकी है।