सिटी न्यूज़ रायपुर। बलौदाबाजार। बलौदाबाजार मे कार्यरत जिला कार्यक्रम प्रबंधक NHM श्रीमती अनुपमा तिवारी के व्यवहार से पूर्व विधायक के पुत्र जो की NHM मे कार्यरत है उनके साथ DPM के द्वारा दबावपूर्क व्यवहार किया जा रहा था जिसकी शिकायत होने के बाद मिशन संचालक और CMHO ने खाना पूर्ति करते हुए सिर्फ समझाइस डी है जबकि पूर्व मे इनके खिलाफ जिला मे कार्यरत सभी स्टाफ ने शिकायत किया था इनके द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता एवं कार्य से निकालने की धमकी डी जाती है तथा पूर्व मे जिला बेमेतरा मे कार्यरत रहते हुए भी इनकी शिकायत पीएमओ तक हुआ था |



लेकिन राज्य कार्यालय इनके ऊपर मेहरबान बना हुआ है | इनके ऊपर कार्यवाही न होने से इनका हौसला और बुलंद हो गया है, जबकि मानव संसाधन नीति का खुला उनलंघन जिला कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा किया जा रहा है |