सिटी न्यूज़ रायपुर। बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में दो लड़कियों के बीच जबरदस्त मारपीट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में दो लड़कियां एक दूसरे को लात-घूंसे मारते और बाल खींचते नजर आ रही हैं। दोनों के बीच यह लड़ाई करीब आधे घंटे चली। मामला बढ़ते देख कुछ लोग बीच बचाव के लिए आए तब कहीं जाकर मामला शांत हो पाया।
देखिए ढिशुम-ढिशुम का पूरा वीडियो
यह पूरा मामला बालोद के शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय का बताया जा रहा है। कॉलेज में यह हाईवोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चला, इस बीच कॉलेज के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को भी हस्तक्षेप करना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। जिसमें लड़कियां एक दूसरे पर हाथ पैर चलाती और एक दूसरे के बाल खींचती नजर आ रही है। यह मामला प्राचार्य तक पहुंचा तो दोनों ने माफी मांगी। लेकिन दोनों के बीच ये विवाद कैसे शुरू हुआ, इसका पता नहीं चल पाया है।