बड़ी खबर : अनियमित कर्मचारी महासंघ ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन, रखी यह मांग

1609

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। आज दिनांक 14 फरवरी 2023 को छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के द्वारा सभी जिला मुख्यालयों में जिला कलेक्टरो को माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम से अपने 5 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी के जन घोषणा पत्र 2018 में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण का वादा किया गया था और मुख्यमंत्री बनने के बाद 14 फरवरी 2019 को भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के मंच पर आकर भरोसा दिलाया था कि अगले वर्ष अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाएगा लेकिन सार्वजनिक मंच पर उनके द्वारा दिए वैलेंटाइन डे पर किए गए वादे अभी 4 वर्ष बीत जाने पर भी पूरे नहीं हुए हैं। इस वादे को याद दिलाने के लिए सभी कर्मचारी ज्ञापन सौंपने पहुंचे। आगामी बजट सत्र में मांगे पूरी नहीं की जाती तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।