अनियमित ब्रेकिंग : प्रदेशव्यापी 5 दिवसीय हड़ताल के अंतिम दिन कल रायपुर में जुटेंगे हजारों संविदा कर्मचारी

183

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। प्रदेश में 45 हज़ार संविदा कर्मचारी विगत कई वर्षों से अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर मुखर रहे हैं एवं लगातार आंदोलन करते आ रहे हैं । छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले प्रांतीय आवाहन पर 16 जनवरी से 20 जनवरी तक पूरे प्रदेश के 54 विभागों के संविदा कर्मचारियों ने हड़ताल कर के काम बंद कर रखा है । संविदा कर्मचारी विगत 4 दिनों से अपना विरोध प्रदर्शन प्रांतीय निर्देश पर जिला स्तर पर करते आ रहे हैं और कल 20 जनवरी को रायपुर प्रदेश मुख्यालय में बूढ़ापारा धरना स्थल पर हजारों संविदा कर्मचारी नियमितीकरण की अपनी मांग को बुलंद करने हेतु एक बार पुनः इकट्ठे हो रहे हैं । इस बाबत रायपुर जिला प्रशासन द्वारा अनुमति भी प्रदान की गई है।

इस बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष कौशलेश तिवारी,कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त कुमार सिन्हा अशोक कुमार कुर्रे एवं प्रान्तीय प्रवक्ता सूरज सिंह ठाकुर ने बताया कि, प्रदेश की कांग्रेस पार्टी ने यह वादा किया था कि, उनकी सरकार बनते ही प्रदेश के समस्त संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण तत्काल किया जाएगा परंतु इस संबंध में एक कमेटी के गठन के अतिरिक्त आज पर्यंत तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया जिस कारण समस्त संविदा कर्मचारी सरकार की इस वादाखिलाफी से रूष्ट एवं अत्यंत आक्रोशित हैं । सरकार के ढुलमुल रवैया और इस वादा खिलाफी के कारण प्रदेश के समस्त संविदा कर्मचारी अब आंदोलन पर जाने हेतु विवश हो रहे हैं।

प्रदेश में संविदा कर्मचारियों द्वारा नियमितिकरण की मांग को लेकर 16 जनवरी से शुरू हुए आंदोलन में 16 से 19 जनवरी तक जिला स्तर पर कार्यक्रम किए जा रहे थे जिसके अंतर्गत शासन का ध्यान आकर्षित करने हेतु कोल्हू का बैल, कुंभकरण को जगाना, भैंस के आगे बीन बजाना जैसे व्यंग्यों के माध्यम से सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया । इसके अतिरिक्त श्रीफल मनोकामना रैली आयोजित कर जिला कलेक्टरों को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन दिया गया तथा श्रीफल को मुख्यमंत्री जी को पोस्ट के माध्यम से प्रेषित किया गया और अब 20 जनवरी को प्रदेश मुख्यालय पर प्रदर्शन होगा ।