सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। कल 20 जनवरी को छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के 28 जिलों के 40 हजार संविदा कर्मचारी रायपुर के बुधातलाब में सुबह 11 बजे से नियमितकरण की मांग को लेकर करेंगे धरना प्रदर्शन । धरना प्रदर्शन सह रैली की अनुमति महासंघ को प्राप्त हो गई हैं।

नियमितीकरण की मांग को लेकर 16 जनवरी से जिला स्तर में कर रहे हैं थे प्रदर्शन।26 जनवरी को नियमितकरण की घोषणा करने की मांग कर रहे हैं संविदा कर्मचारी ।