घोषणा के बाद भी सरकार ने अंतिम बजट में नही किया रोजगार सहायकों का वेतन वृद्धि : महासंघ

20517
Lotus dental clinic Birgaon

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रवि गढ़पाले जी का कहना है कि वर्ष 2023 के अंतिम बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, मितानिनो, कोटवारों, ग्राम पटेलों, मध्यान भोजन रसोईया, स्कूल सफाई कर्मचारियों, होमगार्ड जवानों, गौठनो के संचालन समिति के अध्यक्ष के मानदेय में वृद्धि की गई है। यह पहल लाखों कर्मचारियों के लिए हितकर है। इसके लिए हम आपको बधाई देते हैं।

लेकिन हमारे मनरेगा अंतर्गत कई वर्षो से कार्यरत रोजगार सहायकों के लिए आपने 9450 / – मानदेय में वृद्धि करने का घोषणा मई 2022 में सरकार ने किया था। जिसे कई जिलों में बड़े-बड़े होर्डिन, पोस्टर और मीडिया में प्रचारित किया गया था, परंतु अंतिम बजट में इस पर कोई प्रावधान नहीं किया गया है। यह अत्यंत खेद जनक है। संवेदनशील माननीय मुख्यमंत्री जी अनुरोध करते है कि तत्काल मनरेगा अंतर्गत कार्यरत रोजगार सहायकों के मानदेय घोषणा अनुसार 9450/- करने का कष्ट करेंगे। आपके इस प्रयास के लिए छ.ग. संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ हमेशा आपका आभारी रहेगा। वादाखिलापी करने से भविष्य में एक बड़ा आंदोलन करने पर हम मजबूर होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।