बड़ी खबर : अनियमित कर्मचारी महासंघ ने केंद्रीय गृहमंत्री को लिखा छग से राष्ट्रीय सुरक्षा कानून हटाने पत्र

1882

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। छग संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ ने दिनांक 1 जनवरी 2023 से 31 मार्च 2023 तक राष्ट्रीय सुरक्षा कानून छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा कानून लगाया गया है जिसे हटवाने हेतु राज्यपाल के नाम से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी को पत्र लिखा है और तत्काल कानून रद्द करने निवेदन किया है।

महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रवि गढ़पाले का कहना है कि छत्तीसगढ़ कि कांग्रेस पार्टी ने अपने जन घोषणापत्र में नियमितीकरण का वादा किया था, लेकिन सरकार वादा पूरा नहीं कर पाई है। ऐसे में जब कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए बैठक करते हैं तो उन्हें जबरन सेंट्रल जेल रायपुर भेज दिया जाता है।

रवि गढ़पाले ने कहा कि अभी हाल ही में दिनांक 8 जनवरी को जब महासंघ ने बैठक बुलाई थी तो प्रदेश अध्यक्ष श्री रवि गढ़पाले के साथ-साथ प्रदेश उपाध्यक्ष चुम्मन लाल साहू बिजली विभाग, सौरभ मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष स्वच्छ भारत मिशन नगर पालिका निगम एवं रसोईया संघ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती नीलू को सेंट्रल जेल रायपुर भेज दिया गया था।


यह वर्ष चुनावी वर्ष है और इस चुनावी वर्ष में कांग्रेस पार्टी कोई नुकसान नहीं उठाना चाहती इसलिए यह सब हथकंडे अपना रही है । फरवरी माह में कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन है और मार्च माह में इस सरकार का अंतिम बजट पेश किया जाएगा। ऐसे में सरकार किसी भी प्रकार का विरोध नहीं चाह रही है।


राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष के साथ महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती भगवती शर्मा, साजिद अली एवं संजय एडे उपस्थित रहे।