बड़ी खबर : तेज रफ्तार का फिर बरपा कहर, कार ने बाइक सवारों को मारी ठोकर, मौके पर दो युवकों की मौत

575

सिटी न्यूज़ रायपुर। कवर्धा। जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. लोहारा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

बाइक सवार दोनों युवक लोहारा के रहने वाले हैं. यह घटना लोहारा के शांति नगर काॅलोनी के पास की है. मृतक का नाम विनोद पटेल और महेंद्र पटेल लोहारा का रहने वाला बताया जा रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक, बुलेरो वाले अपने परिवार को छोड़ने लोहारा आया था और वापस तालपुर लौटने के दौरान यह हादसा हुआ. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही दोनों युवक ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है.