RAIPUR BREAKING : घिरवाया जाएगा बूढ़ातालाब धरना स्थल, आमजनों को परेशानी से मिलेगी निजात

173

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने आज घोषणा की कि 3 दिनों के भीतर अगर नया धरना स्थल तय नहीं हुआ तो हम एकतरफा निर्णय लेेनेे के लिए स्वतंत्र होंगे। बूढ़ापारा के बाजू बरसों से बाधा उत्पन्न करते रहे धरना स्थल को तार से घिरवा दिया जाएगा।

महापौर एजाज़ ढेबर के साथ उनकी टीम आज दोपहर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे से मिली। मिलने वालों में प्रमुख रूप से सभापति प्रमोद दुबे, एमआईसी सदस्यगण ज्ञानेश शर्मा, सुंदर जोगी, आकाश तिवारी एवं राधेश्याम विभार शामिल थे। महापौर एवं उनकी टीम ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तत्काल धरना स्थल हटाए जााने की मांग की। साथ ही नया धरना स्थल कहां हो सकता है इसके विकल्प भी सूझाए। कलेक्टर से मूलाक़ात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए एजाज ढेबर नेे कहा कि बूढ़ापारा धरना प्रदर्शन स्थल रायपुर नगर निगम की जमीन है। वहां आये दिन कोई न कोई धरना प्रदर्शन होते रहता है, जिसके चलते आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यहाँ तक कि स्कूली बच्चे 2 घंटे लेट से अपने घर पहुँचते हैं।