Breaking : लगातार शिकायतों के बाद महिला थाना टीआई को हटाया गया…

48
Lotus dental clinic Birgaon

राजधानी के महिला थाने में लगातार अलग-अलग तरह शिकायतों के बाद टीआई कविता धुर्वे को हटा दिया गया है। उनकी जगह हाल ही में तबादला होकर आईं माया शर्मा को प्रभारी बनाया गया है। कविता को लाइन अटैच कर एसपी ऑफिस में शिकायत सेल का प्रभारी बनाया गया है। वहां थानों से आने वाली शिकायतों की जांच की जाएगी।

चर्चा है कि महिला थाने के कुछ स्टाफ की भी शिकायत आला अफसरों से की गई है। उनके खिलाफ भी जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार महिला थाने के बारे में अफसरों को शिकायतें मिल रही थीं कि वहां पीड़ितों से अर्जी लेने के बदले पैसों की मांग की जाती है।

यह शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची तब जांच करवायी गई। प्रारंभिक जांच में शिकायत सही निकलने पर टीआई को हटा दिया गया है।

वरिष्ठ अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि किसी भी थाने व चौकी प्रभारी के खिलाफ लेन-देन की शिकायत मिली तो तुरंत एक्शन लिया जाएगा। उन्हें लाइन अटैच कर विभागीय जांच बिठाई जाएगी।