

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। भारतीय जनता पार्टी को पूर्वोत्तर के तीन राज्यो में मिली बम्पर जीत का भाजपा शहर जिला कार्यालय एकात्म परिसर में जश्न मनाया गया पूर्वोत्तर में मिली इस बड़ी जीत से भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला कार्यालय में ढोल की थाप पर कार्यकर्ता जमकर थिरके आतिशबाजी की गई मिठाईयां बांटी गई सुबह से ही भाजपा शुरुवाती रुझानों में निर्णायक बढ़त बनाए हुए थी शाम होते होते पूरी तस्वीर उभर के सामने आई त्रिपुरा , नागालैंड और मेघालय तीनो ही राज्यो में भाजपा और उसके समर्थित दल ने जीत का परचम लहराया भाजपा नेताओं के अनुसार पूर्वोत्तर के राज्यो में मिली इस बम्पर जीत का श्रेय निश्चित तौर पर केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार के विकासोन्मुखी सफल प्रयासों को जाता है यह जीत लोकतंत्र की जीत है पूर्वोत्तर की जनता बधाई की पात्र है जिसने सारे समीकरणों से ऊपर केंद्र सरकार की जन हित नीतियों पर खुल कर मतदान किया जिसके नतीजे सभी के सामने है।
आज भारत की जनता विभिन्न प्रपोगेंडा से ऊपर उठकर जनहितैषी योजनाओं और देश के सर्वांगीण विकास पर मतदान कर रही हम आशान्वित है कि जल्द ही छत्तीसगढ़ से कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार रूपी काले बादल छटने वाले हैं 2023 में अंधेरा छटेगा सूरज निकलेगा कमल खिलेगा ।
भाजपा शहर जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल ने इस अवसर पर कहा कि यह जीत अपने आप मे भाजपा और केंद्र सरकार पर भरोसे का प्रमाणपत्र है पूरे देश का मतदाता आज सभी प्रकार के राजनीतिक हथकंडों को नकारते हुए केंद्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं और वैश्विक स्तर भारत के बढ़ते कद पर विकास पर मतदान कर रहा है 2023 में छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की सरकार बनना तय है जब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनेगी तो प्रदेश का चहुँमुखी विकास होगा वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस सरकार और भुपेश बघेल केवल अपने केंद्रीय नेतृत्व को प्रसन्न करने में ही सारी ऊर्जा लगा रहे हैं एवं जनहितों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है यज़ यदि प्रदेश में भाजपा सरकार होती तो प्रदेश के 16 लाख परिवारों को पक्की छत मिलती केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलता जो अब राजनीतिक दुराग्रह की बलि चढ़ चुका है लेकिन अब समय आ चुका है 2023 में जनता निर्णय लेगी कांग्रेस सरकार की विदाई के साथ छत्तीसगढ़ का चहुँमुखी विकास होगा ।
भाजपा कार्यलय एकात्म परिसर में आज शहर जिला में निवासरत सभी प्रदेश एवं जिला नेतृत्व का जमावड़ा रहा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कार्यालय में उपस्थित थे आज मिली बम्पर जीत का जश्न मनाने विशेष रूप से जिला अध्यक्ष जयंती पटेल , प्रदेश मंत्री किशोर महानंद, सह मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल, प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, राजीव कुमार अग्रवाल, महामंत्री द्वय सत्यम दुआ, रमेश सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष अकबर अली, गोपी साहू, कोषाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल,खेमकुमार सेन, हरीश ठाकुर , तुषार चोपड़ा, वंदना राठौड , सोनू सलूजा, अनूप खेलकर, प्रितम ठकुर सीमा संतोष साहू, गोविंदा गुप्ता, राहुल राव , अर्पित सूर्यवंशी ,विशेष शाह , गुरमीत सिंग, भरत कुंडे ,विकास सेठिया, दीपक तन्ना, रविन्द्र ठाकुर, संदीप कसार, संभव शाह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।

