बड़ी खबर : वनांचल में भाजपा नेताओं की हत्या कांग्रेस के इशारे पर यह बड़ा राजनीतिक षडयंत्र :- जयंति पटेल

172
Lotus dental clinic Birgaon

सिटी न्यूज़ रायपुर। रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में लगातार भाजपा नेताओं की हत्या को लेकर प्रदेश भाजपा में खासा रोष व्याप्त है भाजपा नेताओं का आरोप है की अपनी पराजय सुनिश्चित देखकर कांग्रेस पार्टी भाजपा कार्यकर्ताओं की टारगेट किलिंग के षड्यंत्र पर उतर आई है भाजपा कार्यकर्ताओं को चुन चुन कर निशाना बनाया जा रहा है  नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अकारण भाजपा नेताओं की सुरक्षा घटाना और इतनी विभत्स घटनाओं में भी कांग्रेस सरकार का मौन इसका जीवंत प्रमाण है ।

यह कोई इत्तेफाक नहीं है, सोची समझी सुनियोजित साजिश के तहत भाजपा के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है। हाल ही में पिछले 30 दिनो में भाजपा के 4 जुझारू संकल्पशील कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है रामदार अलामी , नीलकंठ काकेम , सागर साहू ,बुधराम करताम और पूर्व में दंतेवाड़ा भाजपा विधायक भीमा मंडावी भी नक्सलियों द्वारा टार्गेट किलिंग का शिकार हो चुके हैं ।

 

यह सीधे तौर पर राजनीतिक हत्या है और कांग्रेस की सरकार के संरक्षण में इस तरह की नृशंस हत्याएं हो रही हैं और कांग्रेस मौन है कांग्रेस यह समझ चुकी है कि अब वह सत्ता से बाहर हो रही है तो पैर उखड़ते देख कांग्रेस के हाथपैर फूल गए हैं और वह बस्तर में चुनाव जीतने के लिए रक्तपात का सहारा ले रही है।

जिसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश अब प्रदेशभर एक बड़े जमीनी आंदोलन की तैयारी में है भाजपा आगामी 17 फरवरी को पूरे प्रदेश में एक साथ दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक 2 घण्टे चक्का जाम करेगी जिस संदर्भ में रायपुर शहर जिला द्वारा जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल के नेतृत्व में आज जिला कार्यालय एकात्म परिसर एक आवश्यक बैठक आहूत की गई जिसमें रायपुर शहर जिला के सभी 16 मंडलों के प्रमुख चौराहों में चक्काजाम का कार्यक्रम तय किया गया है ,

 

फाफाडीह मंडल में देवेंद्र नगर चौक , तेलीबांधा मंडल में पंडित दीनदयाल चौक, शंकर नगर मंडल में भगत सिंह चौक शंकर नगर, जवाहर नगर मंडल में फाफाडीह चौक, पुरानी बस्ती मंडल में रावण पुतला के पीछे रिंग रोड नंबर 1, लाखे नगर मंडल में सुंदर नगर चौक,, सदर बाजार मंडल में बुढ़ापारा चौक बिजली ऑफिस, सिविल लाइन मंडल में कपूर होटल के पास केनाल रोड, डीडी नगर मंडल में टाटीबंध चौक, तत्यापारा मंडल में अमापारा चौक, रामसागर पारा मंडल में तेलघानी नाका चौक, गुढ़ियारी मंडल में खमतराई बाजार, बिरगांव मंडल में भनपुरी चौक, रायपुर ग्रामीण मंडल में पचमढ़ी नाका चौक, धनपुरी मंडल में सड्डू चौक माना मंडल में लालपुर ओवरब्रिज में भाजपा शहर जिला द्वारा चक्काजाम किया जाएगा ।

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पहले ही बेहद दयनीय थी अब प्रदेश सरकार की सह पर टार्गेट किसलिंग करके डर का माहौल खड़ा किया जा रहा है आगामी चुनावो में सर पर खड़ी हार को टालने कांग्रेस सरकार एन केन प्रकारेण हर हथकंडे अपनाने में आमादा है । यह सरकार नक्सलियों को खुला संरक्षण देने वाली सरकार है जो स्वयं के नेताओ की हत्या पर आज तक कार्यवाही नही कर सकी वह सत्ता की लोलुपता में किस हद तक जा सकती है इसकी कल्पना भी नही की जा सकती ।