बीरगांव सहित रायपुर जिले में अब 21 सरकारी इंग्लिश स्कूल : नए सरकारी इंग्लिश स्कूलों में प्रवेश की होड़: सीटें 50 अर्जियां 700 से ज्यादा, 20 जनवरी तक हो सकता है चयन सूची जारी…

1380

बीरगांव रायपुर :  स्वामी आत्मानंद योजना के तहत शुरू हुए 12 नए सरकारी इंग्लिश स्कूलों में भी प्रवेश के लिए होड़ मची हुई है। कक्षा पहली में प्रवेश के लिए 15 गुना तक फॉर्म मिले हैं। गवर्नमेंट स्कूल तिलक नगर गुढ़ियारी में कक्षा पहली की 50 सीटों के लिए 752 आवेदन आए हैं। इसी तरह निवेदिता गर्ल्स स्कूल में क्लास-1 में प्रवेश के लिए 713 फार्म मिले हैं। इसी तरह शहर के अन्य इंग्लिश स्कूलों में एडमिशन के लिए बड़ी संख्या में आवेदन मिल रहे हैं। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूलों का क्रेज बढ़ा है। पहले से चल रहे सरकारी इंग्लिश स्कूलों में भी प्रवेश के दौरान थोक में आवेदन मिले थे।

स्कूलों की मांग को देखते हुए स्वामी आत्मानंद वाले 12 नए इंग्लिश स्कूल शुरू किए गए हैं। इनमें 8 स्कूल शहरी क्षेत्र में है। यहां 5760 सीटें हैं। इसी तरह आरंग 2, अभनपुर में 1 व सारागांव 1 इंग्लिश स्कूल शुरू किए जा रहे हैं। इन स्कूलों में 2880 सीटें हैं। इस तरह से रायपुर के नए सरकारी इंग्लिश स्कूलों में कक्षा पहली से बारहवीं में कुल 8640 बच्चों का एडमिशन होगा।

इसके लिए 1 जुलाई से आवेदन मंगाए जा रहे हैं। सीटों की तुलना में काफी फार्म मिल चुके हैं। 10 जुलाई तक फार्म भरे जाएंगे। माना जा रहा है कि जिन स्कूलों में 7 सौ से अधिक आवेदन मिले हैं वहां दो दिनों में यह संख्या 8 सौ पार कर जाएगी। सीटों के आबंटन के लिए लॉटरी निकाली जाएगी। संभावना है कि 20 से पहले सीटें आबंटित कर दी जाएगी।

रायपुर जिले में अब 21 सरकारी इंग्लिश स्कूल

रायपुर जिले में स्वामी आत्मानंद योजना वाले पहले से 9 इंग्लिश स्कूल चल रहे हैं। वहां दाखिले की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 12 नए इंग्लिश स्कूल शुरू किए गए हैं। इस तरह से रायपुर जिले में कुल 21 सरकारी इंग्लिश हो गए हैं। नए इंग्लिश स्कूलों में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला लालपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मोवा, पीजी उमाठे शासकीय कन्या शाला शांतिनगर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गुढियारी, निवेदिता शासकीय कन्या शाला गुरुनानक चौक, पं. राम सहाय मिश्रा स्कूल मोहबा बाजार, शासकीय उमा शाला सरोना, आडवानी आर्लिकन स्कूल बीरगांव, शासकीय उमा शाला सारागांव, मातृसदन स्कूल मंदिर हसौद आरंग, शासकीय स्कूल समोदा आरंग, शासकीय स्कूल गोबरा-नवापारा शामिल है।