बड़ी खबर : रेलवे ट्रैक पर मिली महिला की लाश, हादसा या खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी

188
Lotus dental clinic Birgaon

सिटी न्यूज़ रायपुर। बिलासपुर। जिले के चकरभंठा क्षेत्र में आज सुबह 7:30 बजे चकरभाठा पुलिस को धाधापारा रेलवे स्टेशन ( railway station) से जानकारी मिली कि चकरभाठा शराब भट्टी के पीछे रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात महिला का शव पड़ है,जिसकी मृत्यु हो चुकी है, वहीं सूचना मिलते ही चकरभाठा पुलिस घटनास्थल पहुंची जहां पहले से रेलवे पुलिस के जवान मौजूद थे।

समाज सेवक एवं पत्रकारों के माध्यम से व्हाट्सएप के माध्यम से मृतक महिला के फोटो को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के मोबाइल पर भिजवाया गया है, फिलहाल महिला कौन है कहां की है कुछ भी पता नहीं चला है मृतक महिला दोनों नाक में सोने की फुल्ली कान में टॉप्स गले में मंगलसूत्र कर दो एवं पैर में चप्पल पहनी हुई थी जिसकी उम्र लगभग 50 वर्ष की होगी तत्पश्चात समाज सेवक ईश्वर यादव व नगर पंचायत बोदरी के कर्मचारी के द्वारा शव को उठाकर मिला के चीरघर भिजवाया गया है और चकरभाठा पुलिस मृतक महिला के परिजनों की तलाश में जुटी थी, और देर शाम महिला की पहचान परसादा निवासी के रूप में हुई है।