

सिटी न्यूज़ रायपुर। बेमेतरा। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भरचट्टी रेवे में आयोजित राम कथा व्यास इन्द्रदेश्वरानंद महराज ने श्रीराम कथा सुनाते हुए कहा पूरे भारत में राम राज्य स्थापित करने का भक्तों को संकल्प लेने का आहवान किया । अपने अंदर के बुराइयों को त्याग कर श्रीराम कथा अनुसरण करें और जीवन समाज में सुधार लाए । तब जाकर हिन्दु राष्ट्र और राम राज्य स्थापित कर पाएंगे । रामायण का प्रत्येक पात्र हमे बेहतर जीवन जीने का मार्ग बताता है । ऐसे धार्मिक आयोजन के होने हमारी आने वाली पीढ़ी भी इस आधुनिकता के दौर में भी संस्कारवान होंगे ।


रामायण की सबसे बड़ी सीख है कि बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होती है । बुराई कितनी भी शक्तिशाली क्यों ना हो लेकिन अच्छी नियत एवं गुणों के कारण सच्चाई की ही जीत होती है । इस अवसर पर किसान नेता योगेश तिवारी ने वर्ष 2024 में इन्द्रदेश्वरानंद महराज की राम कथा बेरला में कराने का संकल्प लिया ।
आयोजक समिति के सदस्य समेत हजारों श्रद्धालु रहे उपस्थित
इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य किसान योगेश तिवारी किसान नेता दिलीप निषाद तबलघोर, पिंटु सिन्हा रेवे, बुधऊराम साहू भरचट्टी, लतखोर साहू, बाबूराम साहू, पांडू राम कुंजाम बेरला, बल्ला राम साहू, कुमारधर सिन्हा बेरला, ललहु राम साहू, लाला राम साहू, कुंभलाल निषाद तबलघोर हेमन्त निषाद, डोमन लाल साहू परपोड़ा किया ।नीतू पांडे, गोवर्धन यादव, कुलदीप जोशी, सोनू दाउ, पप्पू निषाद, महेश सिन्हा, पगलू राम सिन्हा, संजय सिंह राजपूत, सुधा शर्मा, छत्रपाल वर्मा देवेंद्र दाउ राहुल राजपूत जगन्नाथ निषाद दीपक निषाद, चेतन सिंह राजपूत, माखन गोड, दुर्गा प्रसाद शर्मा, ईश्वर सिन्हा, गोकर्ण सिंह राजपूत, नंदकुमार गनिया, राजू राजपूत, ईश्वर यादव हज़ारों कि संख्या में भक्त आदि उपस्थित थे ।

