सिटी न्यूज़ रायपुर। बेमेतरा। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दारगांव में आयोजित ग्रामीण स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन एवं मंडाई मेला में किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए । विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. एनके तिवारी, भूपेश्वरी राय सरपंच, कृपा रात्रे शिक्षक, निहाल साहू उपस्थित थे । इस अवसर पर किसान नेता ने श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के समृद्धि व खुशहाली की कामना किया । ग्रामीणों को संबोधित करते हुए किसाान नेता ने कहा कि मडई मेला के जरिए छत्तीसगढ़ की पुरातन परंपरा को सहेजने का काम किया जा रहा । इस तरह के आयोजनो सेेे आज की युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति व धर्म सेेे अवगत होने का अवसर मिलता है । खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार-जीत लगी रहती है ।

लेकिन हार से निराश न होकर भविष्य में जीत के लिए प्रयासरत रहना चाहिए । ग्रामीण स्तर पर हो रही खेल स्पर्धाओं से गांव के युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है । इन मंचों के माध्यम से ही गांव के युवा बड़े टूर्नामेंट राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचकर अपने गांव और जिले का नाम रोशन करते हैं । क्रिकेट स्पर्धा के समापन पर मुख्य अतिथि ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया । इस दौरान जितेंद्र साहू जनपद सदस्य धमधा, अघनुराम, बाबूलाल लहरे, हेमंत साहू गौटिया, मनोज साहू उपसरपंच, अमरचंद रात्रे, डीलेश साहू, बच्चन साहू, बोधीराम साहू, संजू बारले,मनोज सिन्हा, बलराम राय, नरेश राय, गजेंद्र साहू, उत्तम धीवर, धरम देवागन, ओपी साहू, टिक्कू, पीलू, चुम्मन, नुपेंद्र, ऋतु, अनिल, दिलेश्वर, राजा, सौरभ, उत्तम, राहुल, महेंद्र, राजू, योगी, केशव, रामशरण, यशवंत, पिंटू, रोशन, टिकेंद्र, , हुलाश, गोलू साहू, बीरबल निर्मलकर, गुड्डा साहू, किशन यादव, पुनाराम पटेल, विक्की तिवारी, सुदामा साहू समेत दारगांव के ग्रामीण उपस्थित थे ।