बड़ी खबर : श्रमिकों से भरी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, 20 महिलाएं घायल, मची अफरा-तफरी

213
Lotus dental clinic Birgaon

सिटी न्यूज़ रायपुर। बालोद। जिले से गुर्घटना होने की खबर आयी है यहां श्रमिकों से भरी पिकअप अचानक पलटने से 20 महिलाएं घायल हो गईं. इनमें से गंभीर चोट लगने पर दो को हायर सेंटर रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक 30 से अधिक महिलाएं पिकअप में सवार होकर खेत में मज़दूरी के लिए ग्राम भेंडी से नांहदा जा रहीं थी. इस दौरान डौंडी लोहारा थाना स्थित खैरीडीही गांव के पास पिकअप के पलट जाने से सवार महिलाएं गिर पड़ी।

हादसे में करीबन 20 महिलाओं को चोटें आई है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल ले जाया गया. और पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है।