बड़ी खबर : आनंदमार्ग प्रचारक संघ द्वारा राज्यस्तरीय त्रिदिवसीय सेमिनार का आयोजन

247

सिटी न्यूज़ रायपुर। आनंदमार्ग प्रचारक संघ बिलासपुर द्वारा दिनांक 27 जनवरी 2023 से 29 जनवरी 2023 तक राज्यस्तरीय त्रिदिवसीय सेमिनार का आयोजन पुराना हाईकोर्ट यश पैलेस बिलासपुर में किया गया। सेमिनार का उद्देश्य आनंदमार्ग के विचार धारा आत्म मोक्षार्थम जगत हितायच को जन जन तक पहुंचाना तथा व्यक्ति व समाज का शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक विकास करना है ।

सेमिनार का विषय वेद में ब्रह्म विज्ञान , सृष्टि चक्र ,कला एवं विज्ञान सदविप्र समाज और शुद्र विप्लव था। सेमिनार के मुख्य प्रशिक्षक आचार्य धीसुधानंद अवधूत थे। आचार्य जी ने आनंद मार्ग दर्शन का वैज्ञानिक एवं तार्किक पक्ष समझाकर सभी साधकों को लाभान्वित किया। सेमिनार में विभिन्न जिलों से लगभग 100 से अधिक साधकों की उपस्थिति रही।