सीएम बघेल ने PM के विदेश दौरे पर कसा तंज- “कौन पैर छू रहा है इससे फर्क नहीं पड़ता, बताएं देश को क्या लाभ मिला…”

42
Lotus dental clinic Birgaon

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विदेश दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है। रायपुर में मीडिया से चर्चा में सीएम बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री विदेश जाते हैं, तो विदेशों से हमारे क्या संबंध बने और देश को क्या लाभ मिला, यह भी बताना चाहिए। न कि यह बताना चाहिए कि कौन आटोग्राफ ले रहा है और कौन पैर छू रहा है। इससे बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई राष्ट्र अध्यक्ष या प्रधानमंत्री दूसरे देश की यात्रा करते हैं, तो उससे कूटनीतिक लाभ क्या हुआ और उसके बाद दोनों देश के आपसी संबंध में कितनी मजबूती आई, उसके साथ-साथ व्यापार-व्यवसाय में कितना इजाफा हुआ। अगर यह आंकड़े आएं तो निश्चित रूप से देश के लिए लाभदायक होगा। पैर छूना और गले मिलना एक शिष्टाचार है।

वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी बंगलुरु में उनकी मुलाकात हुई। अच्छा है वरिष्ठ नेता विपक्ष के सारे नेताओं को एकजुट करने के अभियान में लगे हैं। मुझे विश्वास है कि नीतीश कुमार इसमें सफल होंगे।

सीएम बघेल की टिप्पणी देश का अपमान: सांसद पांडेय

सीएम बघेल की टिप्पणी को राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने भारत का अपमान बताया है। पांडेय ने कहा कि बघेल अकेले ऐसे सीएम होंगे, जिन्हें विदेशों में भारत को मिल रहे सम्मान से कष्ट हो रहा है। पिछले नौ साल में भारत का जो सम्मान बढ़ा है, उसे कांग्रेसी पचा नहीं पा रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जब प्रधानमंत्री मोदी का आटोग्राफ ले रहे हैं, वह कांग्रेस को कैसे रास आएगा, जिन्होंने अमेरिका के आगे घुटने टेकते हुए भोपाल गैस कांड के सरगना वारेन एंडरसन को मुख्यमंत्री के विमान से भेज दिया गया।

एक वह समय था, जब हम छोटी-छोटी तकनीकों के लिए, बीमारियों के टीके तक के लिए विदेशी सहायता पर आश्रित थे। जब पापुआ न्यूगिनी के राष्ट्राध्यक्ष हमारी सहायता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने पीएम मोदी के पांव छूते हैं, तब यह कांग्रेस को कैसे रास आएगा, जिसने कोरोना के समय दुनिया भर में भारत को बदनाम किया। पैर छूने और आटोग्राफ से देश को क्या लाभ हुआ? जैसा बचकाना सवाल कांग्रेस और मुख्यमंत्री की वैचारिक दरिद्रता का परिचायक है।