छत्‍तीसगढ़ के दो शासकीय मेडिकल कालेजों में डिप्लोमेट आफ नेशनल बोर्ड की आठ नई सीटें शुरू….देखे डिप्लोमा में डीएनबी कोर्स का भविष्य।

36
Lotus dental clinic Birgaon

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के दो शासकीय मेडिकल कालेजों में डीएनबी (डिप्लोमेट आफ नेशनल बोर्ड) की आठ नई सीटें इस सत्र से शुरू हो रही है। इसमें जगदलपुर मेडिकल कालेज में मेडिसिन विभाग में डीएनबी की चार सीटों को अनुमति मिली है। यहां पहले से स्त्री रोग विभाग में डीएनबी की छह सीटें संचालित है, जो वर्ष-2014 से चल रही। वहीं राजनांदगांव मेडिकल कालेज में दो स्त्री रोग व दो शिशु रोग विभाग में कुल चार डीएनबी की सीटों को अनुमति मिली है।

रायगढ़ मेडिकल कालेज ने डीएनबी कोर्स के लिए भेजा प्रस्‍ताव

इधर, रायगढ़ मेडिकल कालेज ने डीएनबी कोर्स के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। बता दें डीएनबी तीन वर्षीय मेडिकल डिप्लोमा पाठ्यक्रम है। बता दें प्रदेश में निजी संस्थान से संबंद्धता लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अस्पतालों में 12 सीपीएस (कालेज आफ फिजिशियन एंड सर्जन) कोर्स संचालित किए जा रहे हैं।

डिप्लोमा में डीएनबी कोर्स का भविष्य

मेडिकल का यह डिप्लोमा कोर्स प्रदेश में ही मान्यता है, जबकि बाहर इस कोर्स की कोई मान्यता नहीं है। मेडिकल के इस डिप्लोमा कोर्स की सालाना 12 लाख रुपये तक महंगी फीस को लेकर शुरू से ही विवाद उठते रहे हैं। वहीं जिला अस्पतालों में शिक्षण, लाइब्रेरी व अन्य व्यवस्थाएं ना होने से इसके गुणवत्ता पर भी सवाल उठते रहे।

मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर के अध्यक्ष डाक्टर राकेश गुप्ता ने कहा कि चिकित्सा सेवाओं और छात्रों के भविष्य के लिए यदि डिप्लोमा कोर्स संचालित करना है तो डीएनबी कोर्स बेहतर है, जिसे केंद्रीय मान्यता प्राप्त है और नीट परीक्षा के तहत इसके प्रवेश की प्रक्रिया होती है।

रायपुर मेडिकल कालेज में पीजी की 150 सीटें

पं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में फारेंसिक मेडिसिन एंड टाक्सीकोलाजी (एफएमटी) विभाग को पांच एमडी सीटों के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन से लेटर आफ इंटेंट (एलओआइ) से अनुमति मिली है। इसके साथ ही स्नातकोत्तर की इन सीटों पर शैक्षणिक सत्र 2023-24 से प्रवेश शुरू हो जाएगा।

मेडिकल कालेज की डीन डा. तृप्ति नागरिया ने बताया कि अब सभी 21 विभागों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों (एमडी, एमएस) में प्रवेश सीटों की संख्या 150 हो गई है। यह प्रदेश के किसी भी मेडिकल कालेज में स्नातकोत्तर की सर्वाधिक सीटें हैं।

प्रदेश के शासकीय मेडिकल कालेजों में पीजी सीटें

मेडिकल कालेज – पीजी सीटें

रायपुर – 150

बिलासपुर – 39

जगदलपुर – 10

रायगढ़ -18

राजनांदगांव – 11

अंबिकापुर – 46

कुल – 274

प्रदेश के निजी मेडिकल कालेजों में पीजी सीटें

श्री शंकराचार्य भिलाई – 57

रिक्त रायपुर – 47

कुल – 104