

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा ने रणनीति तेज कर दी है। जिन प्रमुख मुद्दों पर विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की तैयारी हो रही है, उसमें कांग्रेस (Congress) के लिए गाय, गोबर, गोठान, रोजगार, छत्तीसगढ़ माडल, श्रीराम वन गमन पथ से लेकर राष्ट्रीय रामायण प्रतियोगिता सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं, वहीं भाजपा (BJP) के लिए ईडी के छापे, शराब से अवैध कमाई, पीएससी में भ्रष्टाचार की शिकायत, बेरोजगारों के साथ छलावा, गोठानों में भ्रष्टाचार का आरोप शामिल हैं।
कांग्रेस का यह विधानसभा चुनाव छत्तीसगढ़िया वाद और देशभर में छत्तीसगढ़ की योजनाओं की चर्चा और सफलताओं पर केंद्रित रहेगा। छत्तीसगढ़ माडल जिसे केंद्र ने भी सराहा है। नरवा-गरवा, घुरूवा, बाड़ी की तारीफ केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कर चुके हैं। गांवों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विदेशों की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) जहां गौठानों में स्व-सहायता समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है। बेरोजगारों को 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता और विधानसभा चुनाव के ठीक पहले 5000 से अधिक पदों पर सीधी भर्ती कांग्रेस के लिए संजीवनी के लिए काम करेगा।
कांग्रेस मास्टर स्ट्रोक, 2800 रुपये समर्थन मूल्य
किसानों के लिए कांग्रेस बड़ा दांव खेलने जा रही है। इस विधानसभा चुनाव में बोनस मिलाकर धान का समर्थन मूल्य 2800 रुपये करने की घोषणा हो सकती है। साथ ही मिलेट्स मिशन के अंतर्गत अब मोटे अनाज के लिए भी समर्थन मूल्य तय किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में निवेश को बढ़ावा देने के लिए बी-स्पोक पालिसी और नई औद्योगिक नीति से व्यापार-उद्योग क्षेत्र के लिए प्राविधान भी प्रमुख एजेंडा रहेगा।
भाजपा को इससे फायदा, सत्ता पक्ष सवालों के घेरे में
भाजपा के लिए कोयला लेवी घोटाला और अवैध शराब बिक्री में ईडी के छापे से लेकर हाल ही में राज्य प्रशासनिक सेवा के परिणामों में गड़बडिय़ों का मुद्दा छाया है। सत्ताधारी पार्टी भी सवालों के घेरे में हैं। भाजपा ने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है, जिसमें आइएएस अधिकारी से लेकर खनन माफिया और शराब कारोबारी जेल में और ईडी के रिमांड पर चल रहे हैं।

