रायपुर में हुई इस बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग: लाशों की वजह से रोकनी पड़ती थी शूटिंग, डायरेक्टर ने बताया किस्सा, ये हैं लीड एक्टर…

52
Lotus dental clinic Birgaon

रायपुर में बनकर तैयार हुई बॉलीवुड फिल्म ला वास्ते रिलीज होने जा रही है। फिल्म को प्रमोट करने टीम मुंबई से रायपुर पहुंची। मूवी में लीड रोल निभाने वाले ओमकार कपूर और डायरेक्टर सुदीश कनौजिया ने दैनिक भास्कर से खास बात-चीत की।

फिल्म देशभर में 26 मई को रिलीज होने जा रही है। ला वास्ते आपको भावनाओं और आश्चर्य से भरी एक गली में ले जाएगी। बेहद नए किस्म के टॉपिक पर इसे तैयार किया गया है। लावारिस लाशों की व्यवस्था पर इसे बनाया गया है।

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ओमकार ने काम शुरू किया था।
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ओमकार ने काम शुरू किया था।

फिल्म कास्ट के बारे में बात करें तो, कलाकारों में ओमकार कपूर के साथ-साथ मनोज जोशी (फिर हेरा-फेरी फिल्म में कचरा सेठ का किरदार करने वाले ) , बृजेंद्र काला , उर्वशी एस शर्मा , शुभांगी लतकर और विकास गिरी जैसे कई एक्टर्स । नीरज गुप्ता समेत छत्तीसगढ़ के कई एक्टर्स भी इस फिल्म में दिखाई देंगे। ये फिल्म रायपुर में पंडरी, नवा रायपुर, एयरपोर्ट, मोवा स्थित रेसीडेंशियल कॉलोनी में शूट की गई है, दुर्ग कुम्हारी में भी इसे फिल्माया गया है।

लावारिस लाशों पर आधारित है कहानी।
लावारिस लाशों पर आधारित है कहानी।

लाशों की वजह से रुकती थी शूटिंग
फिल्म के निर्देशक सुदीश ने बताया कि इस फिल्म को रायपुर के शंकर नगर और कुम्हारी से लगे गांव में शूट के दौरान काफी मुश्किलें आईं। सुदीश बताते हैं- फिल्म शूट करते हुए हमें लावारिस लाशों के कुछ सीन फिल्माने थे। इसके लिए डमी यानी कि नकली लाशें लाई गईं, कफन ओढ़े हुई इन नकली लाशों को देखकर लोकेशन के मालिक डर गए।

रायपुर की एक कॉलोनी इस फिल्म में।
रायपुर की एक कॉलोनी इस फिल्म में।

कुछ स्थानीय लोग घबरा गए और वह हमें शूटिंग बंद करने की बात कहने लगे। उन्हें असहज महसूस हो रहा था। हमने लोगों को मनाने का पूरा प्रयास किया, मगर वह नहीं माने इसके बाद एक खंडहर मिल में सेटअप लगाना पड़ा और वहां शूटिंग करनी पड़ी। अप्रैल के महीने में यह शूट किया गया और भीषण गर्मी की वजह से सभी कलाकार परेशान थे। मगर इस मुश्किल को पार करते हुए भी फिल्म के सीन खूबसूरती से फिल्माए गए। इस तरह नकली लाशों ने काम जरा मुश्किल कर दिया था।

ओमकार प्यार का पंचनामा में भी दिख चुके हैं।
ओमकार प्यार का पंचनामा में भी दिख चुके हैं।

तुम्हारा बेटा नौटंकी है
फिल्म मासूम, जुदाई, बीवी नंबर वन और हाल ही में प्यार का पंचनामा 2 में नजर आ चुके ओम कपूर ने दैनिक भास्कर से बातचीत में अपने करियर के शुरुआत का किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि मैं ऑर्केस्ट्रा में कार्यक्रम के दौरान में स्टेज पर डांस कर रहा था ।मेरे डांस मूव और मेरी हरकतें देखकर मेरे पिता के एक दोस्त ने कहा कि तुम्हारा बेटा बड़ा नौटंकी है, मैं इसे एक शूटिंग पर ले जाना चाहता हूं।

फिल्म ला वास्ते का एक सीन।
फिल्म ला वास्ते का एक सीन।

इसी के साथ काम शुरु हुआ पहली बार 6 साल की उम्र में मैं कादर खान जी के साथ स्क्रीन पर दिखा। बीच में ऐसे मौके भी आए जब रिजेक्शंस का सामना करना पड़ा, लेकिन अपनी कोशिश को मैंने जारी रखा और डटे रहने की आदत की वजह से लोगों को एंटरटेन करने का सफर जारी है।