

रायपुर। राजधानी में गोलबाजार के अमरदीप टाकीज में बाजू दुकान में भीषण आग लगने की खबर है। बताया जा रहा है की इलाके में भारी अफरातफरी मच गई है। फिलहाल किसी तरह की जन हानि की सूचना नहीं है । दमकल, पुलिस और आसपास के लोगो की मदद से आग बुझाने काम जारी है।
राजधानी रायपुर के गोलबाजार थाना क्षेत्र के अमरदीप टाकीज के पास डिस्पोजल दुकान में अचानक से आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग दोना-पत्तल की दुकान शुरू हुई और देखते ही देखते उससे लगे एक होटल को भी चपेट में ले लिया। मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची और लगभग दो घंटे में आग पर काबू पाया। रात साढ़े नौ बजे आज लगी।
आगजनी कैसे हुई इस बात का नहीं चल सका पता
आग लगने की घटना के बाद पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से आस-पास की दुकानों को खाली करवा दिया गया। वहीं घटना के दौरान पुलिस के एक जवान को चोट भी आई है। आगजनी कैसे हुई इस बात का पता नहीं चल सका है।
दरअसल, यह हादसा गुरुवार की रात करीब 10 बजे हुई। जब डिस्पोजल दुकान में आग लगी तो उसका शटर बंद था। शार्ट सर्किट आग लगने की वजह सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि दुकान में लगी आग से लाखों का नुकसान हुआ है।
घटनास्थल पर पुलिस का एक जवान घायल
वहीं आग पर काबू पाने फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। आग लगने की घटना के बाद वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान मौके पर मौजूद पुलिस का एक जवान घटनास्थल से लोगों को हटाते समय घायल हो गया।
दमकलकर्मियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। राहत बचाव के दौरान इलाके की बिजली काट दी गई। आग पर काबू पाने के दो घंटे बाद इलाके की बिजली फिर से शुरू की गई।

