रायपुर। जिले के नए कलेक्टर IAS अधिकारी डॉ सर्वेश्वर भूरे ने पदभार संभालते ही एक्शन लेना शुरू कर दिया है। रायपुर जिले में अब मंगलवार की बजाय सोमवार को जन चौपाल लगा करेगी। इस दौरान कलेक्टर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश देंगे। वे बुधवार और शुक्रवार को जिले के अलग-अलग जगहों का दौरा करेंगे।
यह भी पढ़ें – उदयपुर हत्याकांड के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद का व्यापक असर; होटल-पेट्रोल पम्प भी बंद

साल 2011 बैच के आईएएस अधिकारी डॉक्टर सर्वेश्वर भूरे इससे पहले दुर्ग जिले में बतौर कलेक्टर अपनी सेवाएं दे रहे थे।
अविभाजित मध्यप्रदेश के इतिहास की बात की जाए तो रायपुर जिले को 54 वें कलेक्टर के रूप में डॉ भूरे मिले हैं।
भंडारा के रहने वाले सर्वेश्वर ने एमबीबीएस की डिग्री महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस नासिक से ली है । इससे पहले वो मुंगेली, कवर्धा , बिलासपुर और बस्तर जैसे इलाकों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।