छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में ‘भूत’, रात में आती है हंसने की डरावनी आवाज…पुलिसवालों ने की जांच तो रह गए हैरान, देखें वायरल वीडियो

80
Lotus dental clinic Birgaon

महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के शासकीय मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में इन दिनों भूत की अफवाह फैली हुई है। रात के समय लड़की के हंसने की डरावनी आवाज आ रही हैं, हॉस्टल में जाकर देखने पर कोई दिखाई नहीं देता है। पिछले दिनों यहां जांच के लिए पुलिस टीम भी पहुंची थी लेकिन उनकी मौजूदगी में भी डरावनी और हंसने की आवाजें आती रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, महासमुंद के सरकारी मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में रात के समय किसी लड़की के हंसने की आवाज आती है। छात्र बाहर निकलकर देखते हैं, तो उन्हें कोई दिखाई नहीं देता है। धीरे-धीरे यहां भूत होने की अफवाह फैल गई। इस मेडिकल कालेज के हॉस्टल में 54 विद्यार्थी रहते हैं। अभी गर्मी की छुट्टी होने पर अधिकतर विद्यार्थी घर चले गए हैं, जिस दिन ये घटना हुआ उस दिन हॉस्टल में 5-6 विद्यार्थी ही थे। उन्होंने ही अजीब आवाजें आने की शिकायत की थी, मगर वे भी अब घर जा चुके हैं।

विडियो वायरल होने पर मामला प्रबंधन तक पहुंचा। इसके बाद पुलिस में शिकायत की गई। डायल 112 की टीम हॉस्टल में रात में पहुची। टीम के रहते हुए भी डरावनी आवाजें आती रही, वहीं लड़की के हंसने की आवाज भी आती रही। ये आवाज हॉस्टल के किचन और डाइनिंग हाल से आ रही थी। पुलिस वाले भी ये देखकर हैरान रह गए। उन्होंने आवाज भी लगाई कि जो कोई भी हो बाहर आओ।

पुलिस के पुकारने के बावजूद कोई सामने नहीं आया, पुलिस टीम भी जहां से आवाज आ रही थी, वहां नहीं घुसी। थोड़ी देर बाद पुलिस वहां से वापस आ गई। इस तरह के विडियो सामने आने पर आस पास के लोग भी तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

इस मामले में महासमुंद मेडिकल कॉलेज के डीन यास्मिन खान ने कहा कि ये जो खबर छपी है कि भूत-प्रेत की आवाजें आ रही हैं। इनमें कुछ भी सच्चाई नहीं है। मुझे जब इस घटना के बारे मे पता चला तो मैंने महासमुंद पुलिस अधीक्षक से बात कर पूरी जानकारी शेयर की। पुलिस ने किसी संदिग्ध को पकड़ा है। हॉस्पिटल प्रबंधन भूत प्रेत की बात को खंडन करता है। साथ ही उन्होंने बताया कि गर्मी की छुट्टी होने के कारण विद्यार्थी घर गए हैं। शरारती तत्वों ने ब्लूटूथ से कनेक्ट करके ऐसा किया गया है, जिससे पुलिस ने पूछताछ की है। इस विडियो में कोई भी सच्चाई नहीं है।

महासमुंद जिले के एएसपी आकाश राव ने बताया कि महासमुंद के मेडिकल कालेज के हॉस्टल में भूत-प्रेत होने की अफवाह की सूचना हमारी पुलिस को मिली थी। हमारी पुलिस टीम हॉस्टल गयी, मेडिकल के अधिकतर छात्र छुट्टी पर घर चले गए थे। पांच-छह छात्र ही थे, जिस कमरे से आवाज आ रही थी। उस कमरे में टीवी और स्पीकर भी था जो ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्ट्या में किसी की शरारत लगती है। पुलिस ने हॉस्टल के वॉर्डन और चौकीदार से पूछताछ की है। वहां रहने वाले छात्र अभी छुट्टी पर हैं, जिनसे संपर्क किया जा रहा है।