बड़ी खबर: मंत्री लखमा ने खुद पर बरसाए कोड़े, ये थी वजह….देखें वीडियो।

39
Lotus dental clinic Birgaon

सुकमा. मंत्री कवासी लखमा खुद पर कोड़े बरसा रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा. दरअसल गृहग्राम नागारास में मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें मंत्री कवासी लखमा शामिल हुए. इस दौरान लखमा पर देवी सवार हो गई और खुद पर वे कोड़े बरसाने लगे.

नागारास में मेला तीन दिनों तक चला, जिसमें आसपास के ग्रामीण देव विग्रहों को लेकर पहुंचे हुए थे.