बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू पहुंचे रायपुर: 90 के दशक के हिट गीतों से गूंजा इनडोर स्टेडियम; फिल्म फेयर अवॉर्ड विवाद बताया सच… देखे वीडियो।

43
Lotus dental clinic Birgaon

रायपुर में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू पहुंचे। इनडोर स्टेडियम में उन्होंने अपने फेमस गानों की लाइव परफॉर्मेंस दी। 90 के दशक के गानों को सुनना रायपुरियंस के लिए एक एक्साइटमेंट भरा मौका था। बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम पहुंचकर कुमार सानू की आवाज में प्यार, इश्क, मोहब्बत के यादगार गीत सुने। अवॉर्ड वापसी के किस्से का सच भी उन्होंने लोगों का बताया।

कार्यक्रम के दौरान एक ऐसा मौका भी आया जब कुमार सानू ने स्टेडियम में मौजूद हजारों लोगों के साथ गाना गाया। उन्होंने जब कोई बात बिगड़ जाए…गीत परफॉर्म करते हुए जैसे ही माइक लोगों की तरफ घुमाया तो पूरा ऑडिटोरियम तुम देना साथ मेरा ओ हम नवाब गाने लगा। पूरे स्टेडियम की लाइट डिम कर दी गई। और सभी ने मोबाइल की टॉर्च ऑन कर ली। ये मंजर काफी दिलकश नजर आया।

परफॉर्मेंस के दौरान पूरे स्टेडियम की लाइट डिम कर दी गई। इस बीच लोगों ने टॉर्च ऑन कर ली।
परफॉर्मेंस के दौरान पूरे स्टेडियम की लाइट डिम कर दी गई। इस बीच लोगों ने टॉर्च ऑन कर ली।
कुमार सानू ने लाइव परफॉर्मेंस दी।
कुमार सानू ने लाइव परफॉर्मेंस दी।

इसके बाद कुमार सानू ने दिल है कि मानता नहीं, तुम दिल की धड़कन, आंख मारे कि लड़की आंख मारे, जैसे गानों से एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया। ऑडियंस गैलरी के बीच मौजूद युवा कुमार सानू के लाइव गीतों पर नाचते नजर आए।

कुमार सानू को सुनने देर रात तक लोग जमे रहे।
कुमार सानू को सुनने देर रात तक लोग जमे रहे।

रायपुर में बताया अवॉर्ड वापसी का सच

90 के दशक में हर सुपरहिट गाना अमूमन कुमार सानू का गाया हुआ गाना ही होता था। उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती गई। इस दौरान उन्होंने कई फिल्म फेयर अवॉर्ड भी जीते। एक ऐसा मौका भी आया जब लगातार वह फिल्म फेयर अवॉर्ड जीत रहे थे। इसको लेकर एक विवाद भी हो गया। खबर फैल गई कि कुमार सानू ने फिल्म फेयर अवॉर्ड लेने से इनकार कर दिया है।

कुमार सानू के तस्वीरें क्लिक करने मंच के करीब पहुंचे लोग।
कुमार सानू के तस्वीरें क्लिक करने मंच के करीब पहुंचे लोग।

इस मामले पर पूरा सच कुमार सानू ने रायपुर में स्टेज से लोगों को बताया..

कुमार सानू ने बताया कि, फिल्म फेयर अवार्ड घोषित होने के बाद मैंने ये कहा था कि लगातार उन्हें अवॉर्ड मिले हैं। वह चाहते हैं कि नए लोगों को भी अवसर मिले। मगर इस बात को ऐसे पेश किया गया जैसे कुमार सानू ने अवॉर्ड लेने से इनकार कर दिया हो। सभी कहने लगे, सानू ने अवॉर्ड लेने से इनकार कर दिया है। जबकि ऐसा नहीं था। मैं तो चाहता था नए लोगों को अवसर मिले। इसके बाद उन्होंने फिर से अपनी परफॉर्मेंस आगे बढ़ाई ।

परफॉर्मेंस के दौरान लोग 90 के दशक के गानों की यादों से जुड़ गए।
परफॉर्मेंस के दौरान लोग 90 के दशक के गानों की यादों से जुड़ गए।

रायपुर को नई सीख देकर लौटे

लाइव परफॉर्मेंस के बीच-बीच में कुमार सानू लोगों से हंसी मजाक भी करते रहें। जब गाने के बीच वह पानी पी रहे थे। तब उन्होंने कहा, यह पानी है, इसे और कुछ न समझे। इसके बाद लोगों को समझाते हुए कुमार सानू ने कहा, मैं एक बहुत गरीब परिवार से आता हूं। मैंने देखा है कि नशे की लत की वजह से कितना नुकसान होता है। इसलिए आप सभी से कह रहा हूं कि कभी शराब या नशे की चीजों को हाथ न लगाएं। इनसे दूर रहें और नशा न करें। करीब 2 घंटे की परफॉर्मेंस के बाद कुमार सानू मंच से नीचे उतरे। कार्यक्रम में मुंबई से आए बैंड ने गीतों को उसी म्यूजिकल अंदाज में पेश किया जैसा लोग रिकॉर्डेड वर्जन में सुनते हैं।