

बीरगांव नगर निगम के वार्डों में लगातार पानी की कमी की शिकायत के बाद बुधवार को जांच के लिए वहां कलेक्टर पहुंचे। उन्होंने कुछ घरों में पहुंचकर पूछा उनके घर तक पानी आ रहा है या नहीं? पानी की धार तक चेक की। इस दौरान घरों में पानी सप्लाई के लिए जल आवर्धन योजना के अंतर्गत 104 करोड़ की लागत से बन रहे उच्चस्तरीय जलागार (पानी टंकी) एवं कमिशनिंग काम को भी उन्होंने देखा। कलेक्टर ने अफसरों से कहा कि सभी काम तय समय में पूरे होने चाहिए।
लोगों को पानी की कमी नहीं होनी चाहिए। इस दौरान कलेक्टर 47 लाख की लागत से उरकुरा में बन रहे सर्वसामाजिक डॉ. बीआर अंबेडकर भवन का भी निरीक्षण किया। भवन का काम बेहद धीमी गति से होने की वजह से उन्होंने नाराजगी जाहिर की।
कलेक्टर ने तुरंत ठेकेदार को नोटिस जारी करना कहा। निगम कमिश्नर से भी सख्ती से कहा कि इतनी धीमी गति से काम होने के बावजूद कार्रवाई क्यों नहीं की गई।

