बिजली विभाग कर्मचारियों का प्रदर्शन: 62 साल तक जॉब गारंटी और बीमा करवाने की मांग…

43
Lotus dental clinic Birgaon

छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित तूता मैदान में बिजली विभाग के ठेका कर्मचारियों ने शक्ति प्रदर्शन किया है। इन कर्मचारियों ने अपनी कई मांगों को लेकर एकत्र होकर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी और फिर प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों को रखा है।

इस प्रदर्शन के दौरान बिजली ठेका कर्मी संघ के महामंत्री जितेंद्र कुमार साहू ने कहा कि 25 हजार ठेका कर्मी बिजली विभाग के तीनों कंपनियों में दयनीय स्थिति में काम कर रहे हैं। कर्मचारियों को 8 से 9 हजार की सैलरी में अपने घर चलाना मुश्किल हो रहा है।

हमने अपनी परेशानियों को सरकार और विभागों में अधिकारियों को बतलाया है। लेकिन प्रशासन हमें ठेका कर्मचारी और अल्प अवधि का कर्मचारी बताते है। जबकि कई कर्मचारी बीते 5 से 20 सालों पहले से अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं।

जितेंद्र साहू ने कहा कि हमारी 5 सूत्री मांगों को जल्द पूरा करना चाहिए। यदि मांगों पर 15 दिन के भीतर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो कर्मचारी एक दिवसीय काम बंद आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

ये हैं प्रमुख मांगे-

1) सभी ठेका कर्मचारियों को बिजली विभाग में अटैच किया जाए।

2) 62 साल की जॉब सुरक्षा दिया जाए।

3) विभिन्न राज्यों में दिए जा रहे केंद्रीय वेतनमान को लाभ हमें भी दिया जाए।

4) ठेका श्रमिकों के लिए मृत्यु और दुर्घटना बीमा का लाभ दिया।

5) काम से निकालेगा ठेका श्रमिकों को पुनः नौकरी दी जाए।