

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह के ट्वीटर पर वायरल वीडियो का जवाब देते हुए कांग्रेस ने कहा है कि फोर्टिफाइड चावल को प्लास्टिक जैसी वस्तु बताना बेहद आपत्तिजनक है। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि रमन सिंह अपनी राजनीति चमकाने के लिए स्तरहीन झूठा वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल कर रहे है। सूखे चावल को पीसकर, आटा बनाकर उसमें सूक्ष्म पोषक तत्व मिलाकर पानी के साथ गूंथकर मशीनों की मदद से चावल के दानों के समान बनाया जाता है।
केंद्रीय कैबिनेट ने अप्रैल-2022 में निर्णय लिया था कि कुपोषण और एनीमिया को खत्म करने के लिए राशन दुकानों और अन्य शासकीय योजनाओं में 100 फीसदी फोर्टिफाइड राइस बाटा जाएगा। यह चावल महिलाओं में खून की कमी को दूर करने में सहायक है। देशभर में यह चावल बांटा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि रमन सिंह ने शनिवार को एक वीडियो अपने ट्वीटर अकाउंट पर जारी करते हुए लिखा कि चावल के नाम पर प्लास्टिक जैसी वस्तु आवंटित की जा रही है। क्या इसी दिन के लिए कांग्रेस सत्ता में आई थी।

