Home Chattisgarh news दो हज़ार के नोट दिखे सराफा मार्किट में : नोट खपाने पंहुचा...

दो हज़ार के नोट दिखे सराफा मार्किट में : नोट खपाने पंहुचा होड़, लोगों ने महंगे दामों में खरीदे सोना-चांदी…

43
Lotus dental clinic Birgaon

2000 Rupee Note: भले ही दो हजार रुपये का नोट बदलने के लिए सितंबर तक समय दिया गया है, बाजार में थोड़ी हलचल रही।

रायपुर। भले ही दो हजार रुपये का नोट बदलने के लिए सितंबर तक समय दिया गया है, लेकिन इस खबर के आने के बाद बाजार में थोड़ी हलचल रही। बताया जा रहा है कि विशेषकर सराफा बाजार में ज्यादा हलचल देखने को मिली। प्रदेश के रायपुर, दुर्ग आदि क्षेत्रों में दो हजार का नोट खपाने के लिए सराफा बाजार में सोना 70 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के हिसाब से और चांदी 80 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकी। बाजार सूत्रों का कहना है कि इस खरीदारी में खरीदारों को सीधे ही माल सप्लाई हो गया।

दो हजार के नोट चलने से बाहर होने की खबर से शुक्रवार देर रात 900 रुपये महंगा हुआ सोना

इधर, जैसे ही शुक्रवार को बाजार से दो हजार रुपये के नोट चलन से बाहर होने की खबर आई। सराफा बाजार में इसका प्रभाव देखने को मिला और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सटोरिए पूरी तरह से सक्रिय हो गए। इसका असर यह हुआ कि शुक्रवार शाम तक सोना जो 62 हजार रुपये प्रति दस ग्राम था,शुक्रवार रात नौ बजे तक वह 62900 रुपये प्रति दस ग्राम(स्टैंडर्ड) हो गया। इसी प्रकार चांदी भी की कीमत भी 74 हजार रुपये प्रति किलो रही।

कैश डिपाजिट मशीन व बैंक में जमा हुए दो हजार के नोट

दो हजार के नोट चलन से बाहर की खबर का आम लोगों में विशेष प्रभाव नहीं रहा। आम लोगों द्वारा शनिवार को विभिन्न कैश डिपाजिट मशीन और बैंक जाकर दो हजार के नोट जमा किए गए। लेकिन लोगों में किसी भी प्रकार से जल्दबाजी या बैंकों व एटीएम में भीड़ नहीं रही। इसका एक कारण यह भी रहा कि दो हजार के नोट जमा करने चार महीने का समय है,लोगों में किसी भी प्रकार से भय का माहौल नहीं है।

व्यापारियों का कहना अभी जारी रहेगा लेनदेन

व्यापारियों का कहना है कि दो हजार के नोट का लेनदेन अभी जारी रहेगा। इन्हें बैंकों में जमा करने के लिए सितंबर तक का समय है,इसलिए आम लोगों को किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है। चेंबर अध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा कि लोगों को किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है, सितंबर तक का समय है।अभी दो हजार के नोट का लेनदेन जारी रहेगा।

पंडरी कपड़ा व्यावसायी संघ के पूर्व अध्यक्ष सुशील अग्रवाल ने कहा कि बाजार में दो हजार के नोट का चलन वैसे ही कम हो गया, बाजार में अभी चलन जारी रहेगा। रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने कहा कि लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है।