

एक्सप्रेस ट्रेन पैसेंजर बनकर चल रही है। रायपुर स्टेशन पर आने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें घंटों विलंब से आ रही हैं। इसमें प्रमुख रूप से हावड़ा पुणे दूरंतो एक्सप्रेस और आजाद हिंद एक्सप्रेस 20 घंटे देरी से चल रही हैं। गुरुवार को रायपुर आने वाली दोनों एक्सप्रेस ट्रेनें शुक्रवार को यानी एक दिन बाद रायपुर आईं। ट्रेनों के लेट होने के कारण स्टेशन पर रिटायरिंग रूम, वेटिंग रूम, पैसेंजर हॉल, बुकिंग हॉल फुल हो रहे हैं।
उसके बाद भी यात्रियों को प्लेटफार्म पर रात गुजारनी पड़ रही है। सफर के लिए तीन से चार माह पहले टिकट कराने वाले यात्रियों के पास ट्रेन का इंतजार करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। रेल अफसरों की मानें तो रायपुर रेलवे स्टेशन पर ब्लॉक लेने के कारण ट्रेनें अभी तक लेट चल रही हैं। रेलवे का प्रयास है कि ट्रेनों के विलंब होने का सिलसिला जल्द खत्म किया जाए।
रायपुर रेलवे स्टेशन पर पटरियों को जोड़ने का काम किया गया है। इस कारण ट्रेनें घंटों देरी से चल रही थी। यात्रियों को लगा कि रेलवे का काम खत्म होते ही ट्रेनों के विलंब होने का सिलसिला खत्म हो जाएगा। दिल्ली, मुंबई, पुणे, उत्तरप्रदेश और विहार से आने वाली ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे विलंब से चल रही हैं। ट्रेनों के देरी से चलने के कारण सबसे ज्यादा समस्या दूरदराज से आने वाले यात्रियों को उठानी पड़ रही है।
जानिए कितनी ट्रेनें विलंब से आई
एक्सप्रेस ट्रेनें पिछले कुछ महीने से लगातार निर्धारित समय से 20-20 घंटे देरी से पहुंच रही हैं। शुक्रवार की बात करें तो दूरंतो एक्सप्रेस 20, आजाद हिंद (डाउन) 20, आजाद हिंद (अप) 16, बरौनी गोंदिया 5.30, गोंडवाना 5, हटिया 3.10, इंटर सिटी 4.30, मुंबई मेल 3 और शिवनाथ एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से रायपुर पहुंची हैं। इससे यात्रियों का सफर कष्टदायक हो गया है। पिछले कुछ महीने से एक्सप्रेस ट्रेनें पैसेंजर की तरह चल रही हैं। ट्रेनों का इंतजार करते थक चुके यात्री अव्यवस्था के लिए रेलवे को कोस रहे हैं।
24 को टाटा-इतवारी रहेगी रद्द
चक्रधरपुर रेल मंडल के कांसबहाल-राजगांगपुर स्टेशन के बीच सबवे लांचिंग का काम होगा। इस कारण 24 मई को टाटानगर एवं इतवारी से चलने वाली टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस एवं टाटानगर एवं बिलासपुर से चलने वाली टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 23 मई को कामाख्या एक्सप्रेस 7 घंटे और ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 3 घंटे 45 मिनट देरी से रवाना होगी।

