

रायपुर। रविवार को रायपुर ग्रामीण विधानसभा भनपुरी मंडल के वार्ड क्रमांक 8 कुशाभाऊ ठाकरे में मंडल अध्यक्ष ओप्रकाश साहू मंडल महामंत्री उमाशंकर साहू के नेतृत्व में जोगी कांग्रेस छोड़ अजीत जोगी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री अजय देवांगन सहित 150 कार्यकर्ता भाजपा के रीति नीति देश हित राष्ट्र हित से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए। सभी प्रवेशी कार्यकर्ताओ को पूर्व मंत्री दक्षिण विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल और रायपुर सांसद श्री सुनील सोनी ने गमछा पहना कर प्रवेश करवाया।
प्रवेश के दौरान श्री अजय देवांगन ने कहा रायपुर ग्रामीण विधान में भाजपा द्वारा किये गए 15 साल की विकास कार्यो को लेकर जनता के बीच जाएंगे और कांग्रेस की साढ़े चार साल की नाकामियो को जनता को गिनाएंगे और ग्रामीण विधानसभा में पार्टी द्वारा घोषित होने वाले प्रत्यासी को जिताकर लाएंगे और भनपुरी मंडल के पदाधिकारियों के साथ मिलकर कार्य करेंगे शामिल होने वालों में जिलाध्यक्ष श्री अजय देवांगन, जिला उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र रात्रे,विश्वानाथ पटेल,सागर यादव, संजू धीवर, योगी निषाद, बिसेराज, सूरज, मिथलेश, दुर्गेश, सूरज यादव, नरेश, राकेश, लोकेश, सागर, चीकू, नीलू, हिमांशु, प्रदीप, संदीप, कुलदीप, आशीष, धीरज, दीपक, विककी, अजय, नेवेद, रुकेश, नरायण, कौशल, सुधीर, देवकमल, सुमित, देव लहरे, शेखर, सतीश, मोनू, मोंटू, देवेंद्र, संदीप, देवांश, रवि, लोकेश, जागेश्वर, पूनम, अजीत, अमित, जेके सिन्हा, सोनू, लुकेश्वर, सागर रात्रे, दिनेश मिरी, शेखर यादव, कोमल, गोपु, नेहरू, टिकेंद्र, मन्नू, चन्द्रू, कन्हैया, गोपी, प्रकाश, महेंद्र, सूरज साहू, हेमन्त, वायु, कुलेश्वर, मनीष, अमित बंजारे, सरफराज अहमद, चेतन, भोला, चंदन, गोविंदा, उमेश, राहुल, चंदन, पुनीत मस्तक राजेश एंव सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से रायपुर सांसद श्री सुनील सोनी , दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल जिलाध्यक्ष जयंती पटेल , पूर्व विधायक नंदे साहू,आरंग पूर्व विधायक श्री नवीन मारकंडे, सुभाष तिवारी, प्रकाश बजाज, खेम सेन, सुशीला धीवर, गोपेश साहू, रोहित साहू, जितेन्द्र धुरंधर, रविन्द्र ठाकुर सहित मंडल के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

