छत्तीसगढ़ में स्टंट गर्ल : चलती कार में स्टंट कर रही थी लड़की, पिता खुद चला रहा थे गाड़ी, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक…

65
Lotus dental clinic Birgaon

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चलती कार में स्टंट करने का एक मामला सामने आया है। स्टंट करने वाली एक लड़की है। बताया जा रहा है कि चलती कार में स्टंट करने वाली लड़की बीएसपी (भिलाई स्टील प्लांट) में काम करने वाले एक अधिकारी की बेटी है। जिस वक्त लड़की स्टंट कर रही थी कार उसके पिता ही चला रहे थे। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की है। ड्राइवर के खिलाफ 2800 रुपए की चालान काटा गया है। पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह के स्टंट नहीं करें।

लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई
ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि दुर्ग चलती कार याबाइक में स्टंट करने वालों के खिलाफ लगातार एक्शन लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो में एक कार वाइ शेप ब्रिज से साइंस कॉलेज की तरफ जाते हुए दिखी थी। जिसमें एक लड़की खिड़की से स्टंट करते दिख रही थी। मामले की जांच में पता चला कि गाड़ी बीएसपी के अधिकारी की थी।

लड़का बना रहा था वीडियो
उन्होंने बताया कि स्टंट करने वाली लड़की के पिता गाड़ी चला रहे थे। जबकि पिछली सीट पर बैठा एक लड़का वीडियो बना रहा था। इस दौरान बाइक से जा रहे एक लड़के ने लड़की के स्टंट करते का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। वीडियो देखते के बाद एसपी अभिषेक पल्लव ने मामले में कार्रवई करने का निर्देश दिया। पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे स्टंट बहुत खतरनाक होते हैं। ये जानलेवा हो सकते हैं।