

रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में NSUI ने आज जमकर प्रदर्शन किया । यूनिवर्सिटी कैंपस में हाथों में तांबे के लोटे में गंगाजल लेकर छात्र नेता पहुंचे। फिर उन्होंने कैंपस में गंगाजल छिड़क कर उसे शुद्ध किया।
दरअसल, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अपनी परीक्षा की तिथियों की घोषणा की है। मगर उसी दिन प्रतियोगी परीक्षाएं भी पड़ रही हैं। बस इसी बात का विरोध NSUI कर रही है। संगठन की मांग है कि यूनिवर्सिटी अपनी परीक्षाओं की तारीख को आगे बढ़ाए। जिससे छात्र प्रतियोगी परिक्षाएं भी दे सकें।


प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष वैभव मुजेवार ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की मानसिकता अशुद्ध हो चुकी है। जिन्हें हम तांबे के लोटे में गंगाजल लेकर शुद्ध करने आए हैं। उन्होंने कहा कि हजारों विद्यार्थियों व्यापम की परीक्षाओं की तिथि आने का इंतजार किया जा रहा था। जिसके बाद जब व्यापम की प्रतियोगी परीक्षा की तिथियां सामने आई तो यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी अपनी परीक्षा की तिथियों की घोषणा उसी बीच में कर दी। जिससे दोनों परीक्षाओं की एक साथ छात्रों के लिए तैयारियां करना संभव नहीं है।
एनएसयूआई दक्षिण विधानसभा के अध्यक्ष अंकित शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। इन्हें छात्रों के भविष्य से कोई मतलब नहीं है। जिसके बाद हमने विश्वविद्यालय प्रशासन का घेराव कर छात्र हित में निर्णय लेने के लिए ज्ञापन सौंपा है। यदि प्रशासन मांगों को पूरा नहीं करता तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।


ये है मागें
1- परीक्षा की समय सारिणी को तत्काल रद्द किया जाए और परीक्षाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के पूरा होने के बाद लिया जाए।
2- परीक्षाओं का संचालन 15 जून के बाद किया जाये।
3- यूनिवर्सिटी प्रशासन को PHD परीक्षा के लिए भी नोटिफिकेशन जारी करना चाहिए।

