कौन बनेगा करोड़पति शो में शामिल एसआई की बेटी हेमा साहू बनी DSP

85
Lotus dental clinic Birgaon

सिटी न्यूज रायपुर । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2021 के परिणाम जारी कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 20 सेवाओं के लिए 171 पद के लिए उम्मीदवारों की परीक्षा ली थी। वहीं इस परिणाम में प्रज्ञा नायक ने टॉप किया है। जबकि दूसरे स्थान पर अनन्या अग्रवाल ने जगह बनाई है। इसके अलावा शंशाक गोयल तीसरे और भूमिका कटियार चौथा स्थान मिला है। खास बात ये है कि शंशाक और भूमिका पति-पत्नी है। दोनों साथ में ही इस परीक्षा के लिए मेहनत कर रहे थे।

राजनांदगांव की हेमा साहू का भी CGPSC में चयन हुआ है। हेमा का DSP के पद पर चयन हुआ है। हेमा के पिता मोहन नगर थाना में सब इंस्पेक्टर है। आपको बता दे की हेमा कौन बनेगा करोड़पति शो में भी शामिल हो चुकी है।

मेरिट आधार पर दस परीक्षार्थियों की सूची…

1 प्रज्ञा नायक

2अन्नया अग्रवाल

3शशांक गोयल

4भूमिका कटियार

5.राणा विजय

6.योगेश्वर कुमार द्विवेद

7.अमित कुमार भारद्वाज

8.नितेश

9.अभिषेक तिवारी

10.उमेश रात्रे