खुशखबरी ! औंधे मुँह गिरे Gold के दाम ; अब केवल इतने रुपये प्रति 10 ग्राम में खरीदें सोना ; देखें पूरी जानकारी

1393

सोने और चांदी की कीमत दिन ब दिन गिरती जा रही है और इसका असर बाजारों में साफ दिख रहा है कि लोग अब सोना खरीदने में झिझक नही रहे है। वरना एक वक्त तो ऐसा आया था जब लोग सोने की तरफ देखने के बार सोच तक नही पाते थे क्योंकि महंगाई कमर तोड़ रही थी।

लेकिन अब रियल टाइम आ गया है क्योंकि आज फिर से सोने के दामों में 5347 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। वही दूसरी तरफ चांदी के दामो में भी गिरावट देखने को मिली है, सोना एक बार फिर से 51000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 57000 रुपये से भी नीचे गिर गया। अब सोना ऑलटाइम हाई से करीब 5300 रुपये तो वही चांदी 23500 रुपये से ज्यादा सस्ती कीमत में उपलब्ध है।

Raipur news : अवैध संबंध के शक में प्रेमिका पर हथौड़े और ब्लेड से किया हमला ; फिर खुद लगाई फांसी ; डायल 112 की थी कर्मचारी

आपको यह बता दे कि छुट्टियों वाले दिन कोई भी रेट जारी नही होता। यानी शनिवार और रविवार को कोई भी रेट जारी नही होंगे और अब सीधे सोमवार को खुलेगा बाजार।

गुरुवार का रेट: 50883 रुपये प्रति 10 ग्राम सोने का रेट
शुक्रवार का रेट: 50853 रुपये प्रति 10 ग्राम सोने का रेट
गुरुवार का रेट: 56881 रुपये प्रति 10 ग्राम चांदी की कीमत
शुक्रवार का रेट: 56427 रुपये प्रति 10 ग्राम चांदी की कीमत

Business Idea: आ गया Plastic बैन का विकल्प ; हाथों-हाथ बिक जाएगा माल ; हर रोज मोटी कमाई

14 से 24 कैरेट सोने का ताज़ा भाव

शुक्रवार का भाव : 24 कैरेट सोना 30 रुपये सस्ता होकर 50853 रुपये, 23 कैरेट सोना 30 रुपये सस्ता होकर 50649 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 28 रुपये सस्ता 46581 रुपये, 18 कैरेट सोना 22 रुपये सस्ते कीमत के साथ 38140 रुपये तो वही 14 कैरेट वाले सोने की कीमत 18 रुपये सस्ता होने के बाद 29749 रुपये हो गयी है।