Home Bollywood news बिग बाॅस ओटीटी कंटेस्टेंट्स से मिलीं उर्फी जावेद ; इस सदस्य को...

बिग बाॅस ओटीटी कंटेस्टेंट्स से मिलीं उर्फी जावेद ; इस सदस्य को बताया अपना फेवरेट

Treatments of lotus dental clinic birgaon

उर्फी ने बिग बॉस ओटीटी के घर में लाइव फीड में एंट्री ली थी। कुछ कंटेस्टेंट उर्फी को देख हैरान हुए तो कुछ काफी खुश हुए।

HighLights

  • बिग बाॅस ओटीटी में उर्फी जावेद की एंट्री
  • उर्फी ने बताया अपना फेवरेट कंटेस्टेंट
  • पूजा भट्ट की बताया स्ट्राॅन्ग कंटेस्टेंट

Bigg Boss OTT 2: अक्सर अपने फैशन सेंस से लोगों को हैरान कर देने वाली उर्फी जावेद हाल ही में बिग बाॅस ओटीटी 2 में नजर आई हैं। उर्फी ने घर में एंट्री लेते ही सभी घरवालों के लिए अपनी पसंद के अनुसार किस मटेरियल के कपड़े डिजाइन करवाएंगी। उर्फी सभी कंटेस्टेंट्स के साथ काफी काॅन्फिडेंस से मिलीं।

हालांकि, अब उर्फी शो से बाहर आ गई हैं और उन्होंने अपनी एक्सपीरियंस शेयर किया है। उर्फी ने बिग बॉस ओटीटी के घर में लाइव फीड में एंट्री ली थी। कुछ कंटेस्टेंट उर्फी को देख हैरान हुए तो कुछ काफी खुश हुए। इतना ही नहीं, उर्फी ने स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट को लेकर भी अपनी राय रखी।

बिग बाॅस ओटीटी में उर्फी का कमाल

बता दें कि उर्फी जावेद अपने अजीब लुक्स के लिए काफी फेमस हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी तरह-तरह की ड्रेसेस काफी वायरल होती हैं। उर्फी ने बिग बॉस ओटीटी 2 में भी अपना अनोखा लुक दिखाया है। इतना ही नहीं उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स की पर्सनालिटी बताकर उन्हें उसी की तरह कपड़े पहनने की बात कही है।

Raipur public school Birgaon ADMISSION OPEN 23-24

उर्फी ने लाइव फीड में एंट्री ली थी। अब वे शो से बाहर हो चुकी हैं और आते ही उन्होंने पूजा भट्ट के बारे में अपनी राय रखी है। उर्फी ने कहा, “सबसे मिलकर अच्छा लगा, लेकिन पूजा से मिलकर मुझे पॉजिटिव फील हुआ।”

Verified by MonsterInsights