गदर 2 ने 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अभी भी फिल्म की कमाई लगातार जारी है। इस हिसाब से जल्द ही ये फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।


gadar 2 box office collection
HighLights
- ओपनिंग पर 40 करोड़ के साथ कमाई की शुरुआत
- वीकेंड पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री
- गदर 2 का लाइफ टाइम कलेक्शन 263.48 करोड़
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर सभी फिल्मों को पीछे छोड़ टाॅप पर बनी हुई है। ‘गदर 2’ के आगे कोई भी फिल्म नहीं टिक पा रही है। इस फिल्म ने हाल ही में 200 करोड़ क्लब में एंट्री की थी। अब फिल्म ने 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
इतना ही नहीं, अभी भी ‘गदर 2’ की कमाई लगातार जारी है। इस हिसाब से जल्द ही ये फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। फिल्म को रिलीज हुए सिर्फ 6 दिन हुए हैं। ओपनिंग पर ‘गदर 2‘ ने 40 करोड़ के साथ कमाई की शुरुआत की थी। दूसरे दिन ये आंकड़ा 43 और 51 करोड़ के पार पहुंच गया।
250 करोड़ क्लब में शामिल गदर 2
इसके साथ ही ‘गदर 2’ ने ओपनिंग वीकेंड पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री करते हुए 134.88 करोड़ की कमाई की। गदर 2 ने वर्क डेज पर भी अपनी पकड़ बनाए रखी। सनी देओल की फिल्म ने मंडे टेस्ट में 38 करोड़ का बिजनेस करते हुए हर किसी को हैरान कर दिया। इसके बाद 15 अगस्त पर ‘गदर 2’ ने अपनी ओपनिंग डे से भी ज्यादा की कमाई करते हुए 200 करोड़ क्लब में एंट्री की।
15 अगस्त की छुट्टी का फायदा उठाते हुए इस फिल्म ने 55.40 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। वहीं, 16 अगस्त को फिल्म की कमाई में थोड़ी कमी जरूर देखने को मिली है, लेकिन उसके बावजूद फिल्म 250 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है।
सभी फिल्मों को पीछे छोड़, गदर 2 आगे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने बुधवार को देशभर में लगभग 34.50 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। इसके साथ ही डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर 2’ ने लाइफ टाइम कलेक्शन 263.48 करोड़ किया। गदर 2 तेज स्पीड से बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है।
अगर इसी तरह ये फिल्म कमाई करती रही, तो जल्द ही 300 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। गदर की तरह ‘गदर 2’ की कहानी को भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल के साथ-साथ उत्कर्ष शर्मा भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। वे इस फिल्म में सनी देओल के बेटे का किरदार निभा रहे हैं।