Treatments of lotus dental clinic birgaon

फिल्म की सक्सेस के लिए सिर्फ कंट्रोवर्सी जरूरी नहीं’, ‘The Kerala Story’ पर अदा शर्मा ने शेयर किया एक्सपीरियंस

हाल ही में अदा शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर किए गए विवादितों बयानों पर अपना रिएक्शन दिया है।

Exclusive Interview: साल 2023 की कंट्रोवर्शियल फिल्मों में से एक रही द केरल स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई, लेकिन ट्रेलर रिलीज के समय से ही फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ था। ये विवाद फिल्म रिलीज के बाद तक चलता रहा। वहीं अब फिल्म की सफलता पर लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने जागरण इंग्लिश के साथ अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने फिल्म रिलीज के बाद किए गए कमल हासन और नसीरुद्दीन शाह के बयानों पर रिएक्ट किया है। दोनों कलाकारों ने फिल्म के खिलाफ बयान दिए थे।

कमल हासन और नसीरुद्दीन शाह ने फिल्म को लेकर कही ये बात

दरअसल द केरल स्टोरी के समय एक इंटरव्यू के दौरान कमल हासन ने कहा था ‘मैं इस फिल्म के खिलाफ हूं। ये एक प्रोपेगेंडा फिल्म है। सच्ची कहानी लिखने से बातें सच नहीं हो जाती। इसे वाकई में सच होना पड़ता है, जो कि सच नहीं है।’

वहीं नसीरुद्दीन शाह ने अपनी बात रखते हुए द केरल स्टोरी को लेकर कहा था ‘दर्शक जिस प्रकार की फिल्में देखने का चयन कर रहे हैं, ये उसी प्रकार है जैसे नाजी की जर्मनी ने ज्यू समुदाय पर अत्याचार किया था।’ अब इन कलाकारों के बयानों पर अदा शर्मा ने करारा जवाब देते हुए कुछ बातें कही हैं।

Raipur public school Birgaon ADMISSION OPEN 23-24

दिग्गज कलाकारों ने फिल्म के खिलाफ बयान दिए उस पर आपके क्या रिएक्शन थे?

हाल ही में अदा ने जागरण इंग्लिश के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा ‘हमारे देश में जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, मैं उससे काफी खुश हूं। फिल्म को देखे बिना भी उस पर टिप्पणी की जा सकती है या उसे पब्लिकली नकारा जा सकता है। कोई किसी के बारे में कुछ भी कह सकता है और बिना उसकी भरपाई किए, वे आराम से जिंदगी जी सकता है।’

‘ये भारत की खूबसूरती है। मुझे मेरे देश से प्यार है। यहां अलग-अलग विचारधारा के लोग एक साथ रहते हैं। बड़े-बड़े कलाकारों ने फिल्म को लेकर बहुत कुछ कहा है। लेकिन फिर भी दर्शकों ने इस फिल्म को देखा, जो कि आतंकवाद के काले चेहरे को उजागर करती है। इन सबके बावजूद भी दर्शकों ने सिनेमाघरों में जाकर फिल्म को देखना पसंद किया।’

क्या आपको लगता है कि विवादों का फिल्म को फायदा मिला है?

द केरल स्टोरी से पहले और बाद में कई फिल्में रिलीज हुई जिन पर काफी विवाद हुआ और न्यूज चैनलों पर डिबेट भी किए गए । हमारी फिल्म से भी ज्यादा कंट्रोवर्सी हुई है। इसलिए मुझे लगता है कि किसी फिल्म की सक्सेस के लिए कोई कुछ भी कारण जोड़ता है, किसी को उस फिल्म के बारे में गलत कहने में कितना मजा आता है। लेकिन ये साबित हो चुका है कि किसी फिल्म को चलने के लिए उसकी अच्छी कहानी, निर्देशन और लोगों से कनेक्ट करने के लिए इमोशंस का होना जरूरी है।’

द केरल स्टोरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिमेल लीड फिल्म बन गई है, इसके बारे में क्या कहना चाहेंगी?

‘मुझे बहुत अच्छा लगता है कि मैं अपनी सक्सेस की खुशी अपनी ऑडियंस के साथ सेलिब्रेट कर सकती हूं। लोग इसे अपनी फिल्म बता रहे हैं। जिन भी लोगों ने इस फिल्म को देखा, इसमें इनवेस्ट किया। वो वीडियो जो थिएटर और थिएटर के बाहर से बनाए गए थे, वो बेहतरीन थे। ये एक मैजिकल एक्सपीरियंस था और मुझे पता है कि ये सबके साथ नहीं होता है। मैं बहुत लकी हूं।’