Treatments of lotus dental clinic birgaon

Art Literature and Film Festival in Raipur: नेचर फ्रेंड्स सोशल वेलफेयर आर्गनाइजेशन एवं एके एसोसिट्स की ओर से संस्कृति विभाग और छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से तीन सितंबर से तीन दिसवीय आर्ट, लिट्रेरेचर एंड फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।

HIGHLIGHTS

  1. फिल्म फेस्टिवल में अभिनेत्री अमीषा पटेल होंगी शामिल
  2. प्रदेश में फिल्म और कला के लिए किए जा रहे अनेक प्रयास
  3. रायपुर में फिल्म फेस्टिवल के आयोजन का लगातार दूसरा साल

नेचर फ्रेंड्स सोशल वेलफेयर आर्गनाइजेशन एवं एके एसोसिट्स की ओर से संस्कृति विभाग और छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से तीन सितंबर से तीन दिसवीय आर्ट, लिट्रेरेचर एंड फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। पांच सितंबर तक चलने वाले फेस्टिवल के समापन में मुख्यंत्री भूपेश बघेल और बालीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल शामिल होंगी। फेस्टिवल के डायरेक्टर कुणाल शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में फिल्म और कला के लिए अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। यह आयोजन का लगातार दूसरा साल है।

उन्होंने बताया कि 5 सितंबर को कार्यक्रम के समापन समारोह और अवार्ड सेरेमनी में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बालीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल शामिल होंगी।

Raipur public school Birgaon ADMISSION OPEN 23-24

रायपुर आर्ट लिटरेचर एंड फ़िल्म फेस्टिवल का दूसरा संस्करण इस बार तीन दिवसीय रहेगा। जिसमें ये मुख्य आकर्षण के केंद्र रहेंगे-

1. रायपुर आर्ट लिट्रेरेचर एंड फिल्‍म फेस्टिवल में इस बार शार्ट फिल्‍म काम्पिटिशन में 80 से अधिक फिल्मों की एंट्री आई है।

2. भारत के प्रांतों से विभिन्न भाषाओं में फिल्‍म आई है।

3. इस बार इंटरनेशनल फिल्मों में अमेरिका और ईरान से भी फिल्में आई हैं।

4. इस फेस्टिवल में प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित देश विदेश की कई नामचीन हस्तियाँशामिल होंगी।

5. कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, एएएफटी यूनिवर्सिटी, रायपुर, कलिंगा यूनिवर्सिटी, रायपुर के साथ-साथ आइआइटी भुवनेश्वर, इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन एुआइटी एडीटी यूनिवर्सिटी पुणे, माखनलाल यूनिवर्सिटी भोपाल, रोहतक फिल्म स्कूल से फिल्मों की एंट्री आई है।

6. इन सबके साथ इस बार रायपुर आर्ट लिट्रेचर एंड फिल्म फेस्टिवल में बालीवुड से भी फिल्मों की एंट्री आई है।