- उपभोक्ता पांच जगहों पर कर सकेंगे भुगतान
10 june 2020
City News – CN
रायगढ़ | विद्युत मंडल बिजली बिल कलेक्शन की बेहतर सुविधा के लिए तीन नए एटीपी मशीनें लगा रहा है। इस व्यवस्था के बाद शहर के भीतर पांच जगहों पर बिजली उपभोक्ता अपने बिल का भुगतान बिना किसी परेशानी के कर सकेंगे। विशाखापट्टनम से मशीनें मंगाई गई है। अफसरों के अनुसार अगले 15 दिन में मशीनें इंस्टॉल कर कलेक्शन का काम शुरू कर दिया जाएगा।
वर्तमान में शहर के भीतर एक डिवीजन कार्यालय और दूसरा जीडीसी फीडर में एटीपी मशीनें लगी हुई है। इसके अलावा दो काउंटर भी दोनों जोन कार्यालयों में खोले गए है। नए मशीनों से कलेक्शन शुरू होने के बाद शहर में कुल पांच कलेक्शन के विकल्प होंगे।
अब शहर में 5 जगहों पर कर सकेंगे भुगतान
- गोपी टॉकिज स्थित एपीपी मशीन
- केएमटी कॉलेज स्थित एटीपी मशीन
- जोन दो स्थित एटीपी मशीन
- जोन दो में काउंटर की सुविधा
- जोन एक में काउंटर की सुविधा
आते ही इंस्टॉल करेंगे
“उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए तीन मशीनें लगाई जा रही है। मशीनें विशाखापट्टनम से निकल चुकी है, इसके लिए शेष सभी तैयारी हमने पूरी कर ली है। मशीनें आते ही इन्हें बताए गए केबिन में इंस्टॉल किया जाएगा।”
-गुंजन शर्मा, ईई विद्युत मंडल
ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए –
हमारे FACEBOOK पेज को LIKE करें