- City News Chhattisgarh
- Crime news
स्मृति नगर इलाके में दो बाइक सवार बदमाशों की गुंडई देखने को मिली है। बदमाशों ने पुलिस की सख्ती और गश्त को धता बताते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री के पीआरओ को धमकाया।
इतना ही नही मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी के सामने ही कार का कांच फोड़कर फरार हो गए।
पुलिस ने शुक्रवार शाम प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के जनसंपर्क अधिकारी अंकित मिश्रा निवासी स्मृति नगर सड़क 14 की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294,427 और 506 के तहत केस दर्ज किया है। अंकित ने पुलिस को बताया कि घटना 26 नवंबर रात 9.30 बजे की है।
उसके घर के सामने दो बाइक सवार युवक आपस मे गाली गलौज कर रहे थे। उन्हें घर के सामने से हटकर किसी अन्य स्थान पर जाने के लिए समझाया तो दोनों धमकाने लगे। दोनों ने घर के सामने खड़ी कार का कांच फोड़ दिया और चले गए।