पूर्वी तटीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और रेल नेटवर्क के विस्तार को ध्यान में रखते हुए जगदलपुर-किरंदुल रेल खंड में डबलिंग कार्य के लिए आवश्यक संशोधनों की घोषणा की है। इस कार्य के चलते 24 अप्रैल से 7 मई तक बाचेली और किरंदुल स्टेशन यार्ड्स के बीच रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस अवधि में कई यात्री ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से रद्द किया गया है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन संख्या 58501 विशाखापट्टनम-किरंदुल पैसेंजर 24 अप्रैल से 7 मई तक केवल दंतेवाड़ा तक ही संचालित की जाएगी। वहीं वापसी की दिशा में ट्रेन संख्या 58502 किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर भी दंतेवाड़ा से ही शुरू होगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 18515 विशाखापट्टनम-किरंदुल एक्सप्रेस भी 24 अप्रैल से 7 मई तक दंतेवाड़ा तक ही चलेगी, और वापसी में ट्रेन संख्या 18516 दंतेवाड़ा से विशाखापट्टनम के लिए रवाना होगी।
पूर्वी तटीय रेलवे के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक के. संदीप कुमार ने बताया कि यह अस्थायी बदलाव डबलिंग कार्य को सुचारू रूप से पूर्ण करने के उद्देश्य से किया गया है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे यात्रा से पहले समय सारणी की जांच अवश्य करें।