जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक बार फिर आतंक की कायराना तस्वीर सामने आई है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के समता कॉलोनी निवासी व्यापारी दिनेश मिरानिया की मंगलवार को शादी की 18वीं सालगिरह थी। वे अपनी पत्नी नेहा मिरानिया और बच्चों शौर्य व लक्षिता के साथ पहलगाम घूमने गए थे। इसी दौरान एक आतंकवादी ने दिनेश से उनका धर्म पूछा। जैसे ही दिनेश ने खुद को हिंदू बताया, आतंकी ने उनकी बेटी के सामने ही अंधाधुंध गोलियां चला दीं।

दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य सदस्य दहशत में आ गए। बताया गया कि घटना के वक्त दिनेश अपनी बेटी के साथ थे और पत्नी व बेटा कुछ दूरी पर थे। आतंकी के इरादे को भांपते हुए एक स्थानीय व्यक्ति ने दिनेश की बेटी को फौरन दूसरी ओर खींच लिया, जिससे उसकी जान बच गई।

राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस नृशंस घटना की कड़ी निंदा करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने इसे मानवता के खिलाफ कायराना हरकत करार दिया। रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह और दिनेश के बेटे शौर्य मिरानिया ने उनकी मौत की पुष्टि की। इस घटना ने पूरे छत्तीसगढ़ को गमगीन कर दिया है।