संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। बिलासपुर की रहने वाली पूर्वा अग्रवाल ने 65वीं रैंक हासिल कर पूरे राज्य को गर्वित किया है। खास बात यह है कि पूर्वा इससे पहले UPSC 2023 में भी चयनित हुई थीं, जहां उन्हें 189वीं रैंक के साथ IPS मिला था। यह उनकी लगातार दूसरी सफलता है जो उनके समर्पण और मेहनत को दर्शाती है।

मुंगेली से अर्पण चोपड़ा ने 313वीं रैंक प्राप्त की है। वे मुंगेली नगर पालिका के कांग्रेस पार्षद अभय चोपड़ा के भाई हैं और फिलहाल दिल्ली में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। वहीं बस्तर के जगदलपुर की मानसी जैन ने 444वीं रैंक हासिल की है। मानसी ने 2014 में IIT धनबाद से एमटेक किया था और दूसरी बार में UPSC परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।

अंबिकापुर के केशव गर्ग ने 496वीं रैंक हासिल की है, जबकि बौरीपारा अंबिकापुर की शची जायसवाल ने 654वीं रैंक पाकर राज्य का नाम रोशन किया है। कुल मिलाकर इस बार छत्तीसगढ़ से 5 छात्रों ने UPSC में चयनित होकर राज्य को गौरवान्वित किया है।